सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   Three lakh devotees immersed themselves in the Mandakini River and circumambulated Kamadgiri.

Chitrakoot News: तीन लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में लगाई डबुकी, कामदगिरि की परिक्रमा की

संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट Updated Sat, 20 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
Three lakh devotees immersed themselves in the Mandakini River and circumambulated Kamadgiri.
28 सीकेटीपी-10- परिचय -शीतलहरी के बीच कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर अलाव तापते श्रद्धालु। संवाद
विज्ञापन
खोही (चित्रकूट)। पौष माह की अमावस्या पर शुक्रवार को धर्मनगरी में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। इस दिन अलसुबह रामघाट पर श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में स्नान किया और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को दान दक्षिणा भी दी। बाद में मंदिर और मठों में जाकर श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं का पूजन अर्चन किया। भक्तों ने भगवान कामदगिरि के दर्शन कर परिक्रमा कर सुख समृद्धि का आर्शीवाद मांगा। पुरोहितों के अनुसार अमावस्या पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
Trending Videos

अमावस्या पर्व को लेकर एक दिन पहले धर्मनगरी में आस्था उमड़ने लगी थी। गुरुवार रात को वहां का नजारा देखने लायक थरा। शुक्रवार तड़के बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने रामघाट समेत अन्य घाटों पर मंदाकिनी नदी में स्नान किया। आस्था के आगे शीतलहर का प्रकोप बेअसर रहा। स्नान के बाद भक्तों ने पंड़ितों को दान दिया। रामघाट स्थित मतगजेंद्र नाथ मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक किया। इसके बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रबी की फसल में अच्छी उपज हो, इसके लिए प्रार्थना किया। कामदगिरि की परिक्रमा में श्रीराम के जयकारे भी लगे। श्रद्धालुओं ने धर्मनगरी क्षेत्र के जानकीकुंड, सती अनुसइया, हनुमानधारा आदि स्थानों के दर्शन किया। मेला में परिवार सहित आए हमीरपुर के सोहन तिवारी, कानपुर के श्याम नगर निवासी केशव शुक्ला ने बताया कि धर्मनगरी में उन्होंने कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के साथ ही हनुमान धारा के दर्शन किया। यह स्थान बहुत अच्छा है। उधर, ठंड से बचाव के लिए मेला क्षेत्र में नगर पालिका चित्रकूट ने रामघाट सहित परिक्रमा मार्ग सहित जिला मुख्यालय पर अलाव की व्यवस्था की थी। अमावस्या के चलते आटो चालकों की मनमानी भी हावी रही। ऐसे में श्रद्धालुओं व चालकों के बीच विवाद भी होता दिखा।
-------------------------------------------------------इनसेट
प्रसाद का वितरण किया
चित्रकूट। कई स्थानों पर श्रद्धालुओ ने प्रसाद का वितरण किया। पुलिस विभाग की तरफ से श्रद्धालुओं को पूडी व सब्जी का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक भरतकूप उपेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष पहाड़ी, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे। समाज सेवियों राजेश सिंह भरतमंदिर के पास व लक्ष्मण पहाड़ी के पास रमेश तिवारी ने प्रसाद का वितरण किया।
--------------------------------------------इनसेट
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे
चित्रकूट। मेला में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी सत्यपाल ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। एलआईयू की टीम भी मेला क्षेत्र में रही।

28 सीकेटीपी-10- परिचय -शीतलहरी के बीच कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर अलाव तापते श्रद्धालु। संवाद

28 सीकेटीपी-10- परिचय -शीतलहरी के बीच कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर अलाव तापते श्रद्धालु। संवाद

28 सीकेटीपी-10- परिचय -शीतलहरी के बीच कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर अलाव तापते श्रद्धालु। संवाद

28 सीकेटीपी-10- परिचय -शीतलहरी के बीच कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर अलाव तापते श्रद्धालु। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed