{"_id":"69459e5bf49effb36c010b24","slug":"treasury-scam-list-of-accused-pensioners-and-treasury-officers-handed-over-to-ed-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124622-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोषागार घोटाला : ईडी को सौंपा आरोपी पेंशनर व कोषागार अफसरों का चिठ्ठा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोषागार घोटाला : ईडी को सौंपा आरोपी पेंशनर व कोषागार अफसरों का चिठ्ठा
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। कोषागार घोटाले में ईडी की इंट्री होने के बाद अब कोषागार के अधिकारियों व कर्मचारियों में तेजी दिखी। सभी आरोपी पेंशनर व कोषागार अधिकारियों की फाइलों के रिकार्ड तीन दिन में भेज दिए हैं। हालांकि इसके लिए ईडी ने एक सप्ताह का समय दिया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर अगले सप्ताह ईडी की टीम स्थलीय जांच के लिए मुख्यालय आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं संपत्ति का ब्योरा व अन्य जानकारी न देने वालों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
जिले के कोषागार विभाग में 17 अक्तूबर को 43.13 करोड़ के पेंशन घोटाला मामले में 99 पेंशनरों, बिचौलियों व कोषागार विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 32 लोग जेल में हैं जबकि अन्य अभी बाहर हैं। बड़ा घोटाला होने और विभागीय अधिकारियों की गंभीर संलिप्तता मिलने पर पहले आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को जांच करने के लिए एसआईटी ने पत्र लिखा लेकिन अभी वह जांच शुरु नहीं हो पाई।
इसी मामले में कई आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जिले व अन्य जगह होने की जानकारी पर अब इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय ईडी कर रही है। ईडी के लखनऊ ब्रांच के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पेम्मैया केडी ने कोषागार निदेशालय को पत्र जारी कर मामले में सभी पेंशनरों की फाइल एक सप्ताह में भेजें। इसी पत्र का असर रहा कि कोषागार विभाग व एसआईटी ने सारी औपचारिकता पूरी कर फाइलों का रिकार्ड शुक्रवार को ईडी को भेज दिया है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जांच संबंधी सभी दस्तावेज तैयार हैं, अभी एसआईटी की ओर से भेजा गया या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
Trending Videos
जिले के कोषागार विभाग में 17 अक्तूबर को 43.13 करोड़ के पेंशन घोटाला मामले में 99 पेंशनरों, बिचौलियों व कोषागार विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 32 लोग जेल में हैं जबकि अन्य अभी बाहर हैं। बड़ा घोटाला होने और विभागीय अधिकारियों की गंभीर संलिप्तता मिलने पर पहले आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को जांच करने के लिए एसआईटी ने पत्र लिखा लेकिन अभी वह जांच शुरु नहीं हो पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी मामले में कई आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जिले व अन्य जगह होने की जानकारी पर अब इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय ईडी कर रही है। ईडी के लखनऊ ब्रांच के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पेम्मैया केडी ने कोषागार निदेशालय को पत्र जारी कर मामले में सभी पेंशनरों की फाइल एक सप्ताह में भेजें। इसी पत्र का असर रहा कि कोषागार विभाग व एसआईटी ने सारी औपचारिकता पूरी कर फाइलों का रिकार्ड शुक्रवार को ईडी को भेज दिया है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जांच संबंधी सभी दस्तावेज तैयार हैं, अभी एसआईटी की ओर से भेजा गया या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
