{"_id":"65b9f41495c5f86f74097597","slug":"diwan-body-found-on-roadside-in-deoria-police-engaged-in-investigation-2024-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: देवरिया में सड़क किनारे मिला दीवान का शव, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: देवरिया में सड़क किनारे मिला दीवान का शव, जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 31 Jan 2024 12:56 PM IST
विज्ञापन
सार
खुखुंदू थाना क्षेत्र के महूई संग्राम गांव निवासी मार्केंडेय मिश्रा (52) पुत्र राजकुमार मिश्रा बस्ती जिला में उत्तर प्रदेश पुलिस के दीवान पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को ससुराल मनिहारी और बगल के गांव सिसवा दीक्षित में एक रिशतेदार के घर शादी थी। जिसमें शमिल होने अपनी पत्नी पुष्पा के साथ आए थे।

मौके पर जुटी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवरिया जिले में सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सिसवा दीक्षित गांव के बाहर दीवान का बुधवार की सुबह शव मिला। मृतक मंगलवार की रात अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
खुखुंदू थाना क्षेत्र के महूई संग्राम गांव निवासी मार्केंडेय मिश्रा (52) पुत्र राजकुमार मिश्रा बस्ती जिला में उत्तर प्रदेश पुलिस के दीवान पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को ससुराल मनिहारी और बगल के गांव सिसवा दीक्षित में एक रिशतेदार के घर शादी थी। जिसमें शमिल होने अपनी पत्नी पुष्पा के साथ आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार की सुबह उनका शव सिसवा दीक्षित गांव के बहार सड़क किनारे मिला। सूचना पर पहुंची पुष्पा ने उनकी पहचान की। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी इस मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नही दिया है।