{"_id":"6675260f42d298fff3004a8a","slug":"elderly-murdered-by-slitting-throat-in-rudrapur-2024-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: रुद्रपुर में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, बंद ईंट भट्ठा के ऑफिस में सो रहे थे दंपति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: रुद्रपुर में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, बंद ईंट भट्ठा के ऑफिस में सो रहे थे दंपति
अमर उजाला नेटवर्क, देवरिया
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 21 Jun 2024 12:34 PM IST
विज्ञापन
सार
रुद्रपुर नगर के दूधनाथ बनकट वार्ड में एक बुजुर्ग की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी। वह अपनी पत्नी के साथ एक बंद पड़ा ईंट भट्ठा पर सो रहे थे। घटना बृहस्पतिवार की रात 11 बजे की है। पुलिस हत्यारे का पता लगाने में जुटी है।

परिजनों में मचा कोहराम
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रुद्रपुर नगर के दूधनाथ बनकट वार्ड में एक बुजुर्ग की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी। वह अपनी पत्नी के साथ एक बंद पड़ा ईंट भट्ठा पर सो रहे थे। घटना बृहस्पतिवार की रात 11 बजे की है। पुलिस हत्यारे का पता लगाने में जुटी है।
विज्ञापन

Trending Videos
दूधनाथ बनकट वार्ड के रहने वाले राजबंश (65) अपनी पत्नी शर्मी देवी के साथ ईंट भट्ठे पर सो रहे थे। भट्ठा तीन साल से बंद है। बंद भट्ठे की राजबंश रखवाली करते थे। वह ऑफिस में चौकी पर तथा उनकी पत्नी शर्मी देवी नीचे जमीन पर सो रही थी। रात को किसी ने धारदार हथियार से चौकी पर सो रहे बृद्ध का गला रेत दिया। श्वास नली कट जाने से उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी ने बताया कि हत्यारे तीन की संख्या में थे। राजबंश के छटपटाने पर उनकी नीद खुली तो उन्होंने हत्यारों को भागते हुए देखा। आधी रात को मुहल्ले के लोगो ने पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घटना स्थल को सील कर दिया गया है। मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है। मृतक के दो बेटे हरिओम और भीम दिल्ली में रोजी रोटी कमा रहे हैं। इस बाबत सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने वालों का खुलासा हो जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई जा रही है।