सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   In a dispute over four inches of land in Deoria, nephew killed uncle

Deoria News: महज चार इंच जमीन के लिए हुआ भाइयों में खूनी संघर्ष, भतीजा बना कातिल- चाचा की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Updated Wed, 08 May 2024 11:58 AM IST
विज्ञापन
In a dispute over four inches of land in Deoria, nephew killed uncle
जमीनी विवाद में हुई हत्या के बाद मयफोर्स घटना स्थल का मुआयना करती पुलिस।संवाद - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के पोखरभिंडा टोले में चार इंच जमीन के लिए रिश्ते तार-तार हो गए। एक मां की कोख से जन्मे दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इतना ही नहीं, चाचा की गोद में खेले-कूदे भतीजे ने चाचा को पीट कर मार डाला। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


ग्राम बंजरिया के पोखरभिंडा टोले के अहमद खान की छह संतानें हैं। ये अलग-अलग रहते हैं। सबसे बड़े मुमताज और दूसरे नंबर के इन्ताफ़ का घर सटे है। दोनों के घर के आगे की दीवार एक है। घर के पीछे की दीवार को लेकर दोनों के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें कई बार पंचायत हो चुकी थी। इस विवाद में सोमवार को भी गांव के पंचों ने पंचायत कर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया था।

चार इंच बढ़ाकर दीवार चलाने से रोकने पर हुआ विवाद
सोमवार की पंचायत के बाद मंगलवार की सुबह छोटे भाई इन्ताफ़ दीवार चला रहे थे। मुमताज का आरोप था कि दीवार चार इंच उनकी ओर बढ़ाकर चलाई जा रही है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। थोड़ी देर बाद मारपीट शुरू हो गई।

इस दौरान छोटे भाई इन्ताफ़ के बेटे नदीम ने लाठी से चाचा मुमताज पर हमला बोल दिया। इसमें लाठी से मुमताज के सिर पर गंभीर चोट लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।

इलाज बाद घर पहुंची मुमताज की पत्नी, बेटे घर के लिए रवाना
मुमताज के तीन बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा अब्दुल वकर (23) और शोएब खान (20) मुंबई में रहकर रोजगार करते हैं। छोटा बेटा फैजल खान (17) और बेटी जखिरुन निशा (14) घर पर हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पिता की मौत की सूचना पर दोनों बेटे घर के लिए रवाना हो गए हैं। इधर, मारपीट में चोटिल मुमताज की पत्नी को इलाज के बाद परिजन घर लेकर आ गए हैं। पति की मौत के बाद उनका रोकर बुरा हाल है।

आरोपी घर छोड़ हुए फरार, एक महिला हिरासत में
मारपीट के बाद चाचा की हालत गंभीर देखकर आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर सीओ संजय रेड्डी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।

तनाव को देखकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने घर में मौजूद आरोपियों के परिवार की एक महिला को हिरासत में ले लिया है। फरार आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed