{"_id":"659e4263eb13a29dcc0e0e79","slug":"murder-of-married-woman-by-slitting-her-throat-2024-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मायके में रह रही विवाहिता की गला रेतकर हत्या, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मायके में रह रही विवाहिता की गला रेतकर हत्या, मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 10 Jan 2024 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार
रोजी-रोटी चलाने के लिए मृतका ने खोराराम चौराहे पर कपड़े की दुकान खोल रखी थी। प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार को भी दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर पथराहट वापस आ रही थी। ऊसरी -असनहर मार्ग पर आईटीआई स्कूल के समीप उसका खून से लथपथ शव सड़क के किनारे मिला।

मृतका की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया जिले में गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ऊसरी- असनहर मार्ग पर देर रात एक विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब वह खोराराम स्थित अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पथरहट निवासी दामिनी मौर्य (30) पुत्री रामबचन मौर्य की सात वर्ष खुखुंदु थाना क्षेत्र निवासी अमित से विवाह हुआ था। ससुराल से अनबन होने के बाद दामिनी मायके में ही रह रही थी। उसका एक पांच वर्ष का पुत्र भी है, जो अपनी मां के साथ ही ननिहाल में रहता है।
रोजी-रोटी चलाने के लिए मृतका ने खोराराम चौराहे पर कपड़े की दुकान खोल रखी थी। प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार को भी दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर पथराहट वापस आ रही थी। ऊसरी -असनहर मार्ग पर आईटीआई स्कूल के समीप उसका खून से लथपथ शव सड़क के किनारे मिला।
देर रात शव देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है।
मृतका के पिता रामबचन मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर किया है। थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना क्षेत्र के ग्राम पथरहट निवासी दामिनी मौर्य (30) पुत्री रामबचन मौर्य की सात वर्ष खुखुंदु थाना क्षेत्र निवासी अमित से विवाह हुआ था। ससुराल से अनबन होने के बाद दामिनी मायके में ही रह रही थी। उसका एक पांच वर्ष का पुत्र भी है, जो अपनी मां के साथ ही ननिहाल में रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोजी-रोटी चलाने के लिए मृतका ने खोराराम चौराहे पर कपड़े की दुकान खोल रखी थी। प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार को भी दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर पथराहट वापस आ रही थी। ऊसरी -असनहर मार्ग पर आईटीआई स्कूल के समीप उसका खून से लथपथ शव सड़क के किनारे मिला।
देर रात शव देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है।
मृतका के पिता रामबचन मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर किया है। थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।