{"_id":"66316301c9bd80c7b00e8394","slug":"priest-murderd-deoria-news-c-7-1-gkp1031-543359-2024-05-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: हनुमान मंदिर के पुजारी की पीटकर निर्मम हत्या, जानें क्या थी वजह- केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: हनुमान मंदिर के पुजारी की पीटकर निर्मम हत्या, जानें क्या थी वजह- केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 01 May 2024 04:27 PM IST
विज्ञापन

मृतक अशोक चौबे की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

Trending Videos
भलुअनी के तेनुआ चौबे गांव निवासी और बरीपुर हनुमान मंदिर के पुजारी अशोक चौबे की मंगलवार रात चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र संदीप को भी हमलावरों ने घायल कर दिया। घायल बेटे ने हत्या का आरोप गांववालों पर लगाया है। घटना के बाद से गांव में तनाव है।
56 वर्षीय अशोक चौबे हनुमान मंदिर में सहायक पुजारी थे। सोमवार रात गांव में अशोक के भाई की दुकान पर कुछ लोगों से परिवार वालों का विवाद हुआ था। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंगलवार की रात करीब आठ बजे गांव के कुछ लोगों ने अशोक के घर पर हमलाकर कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

हमले में घायल संदीप चौबे
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बचाव में आए बेटे संदीप को भी पीटा। परिजन दोनों को देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पुजारी अशोक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी दक्षिणी भीम गौतम ने घटना की जानकारी ली।