{"_id":"65f72a6caf8336e23007cbd1","slug":"woman-molested-mother-and-daughter-attacked-with-sharp-weapons-when-they-protested-deoria-news-c-208-1-deo1004-121635-2024-03-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: महिला से छेड़खानी, विरोध पर मां और बेटी पर धारदार हथियार से वार-केस दर्ज, तलाश शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: महिला से छेड़खानी, विरोध पर मां और बेटी पर धारदार हथियार से वार-केस दर्ज, तलाश शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 18 Mar 2024 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार
एक गांव में एक महिला दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। इसी बीच दो युवक पहुंचे और महिला से जोर-जबरदस्ती करते हुए छेड़खानी करने लगे। महिला ने विरोध जताया तो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर मचाने पर जब बेटी बाहर निकली तो हमलावर उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।

महिला से मारपीट
- फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दरवाजे पर चढ़कर अश्लीलता करते हुए छेड़खानी, धारदार हथियार से हमला कर मां और बेटी को घायल करने का आरोप लगाया है, तो दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है।
विज्ञापन

Trending Videos
दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी का केस दर्ज किया है। पुलिस केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। इसी बीच दो युवक पहुंचे और महिला से जोर-जबरदस्ती करते हुए छेड़खानी करने लगे। महिला ने विरोध जताया तो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर मचाने पर जब बेटी बाहर निकली तो हमलावर उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे फिर हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले, जबकि दूसरे पक्ष से भी एक युवक का सिर फट गया है।
दूसरे पक्ष का आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर हमारे ऊपर हमला किया गया है। पुलिस महिला की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में जबकि युवक की तहरीर पर महिला समेत चार के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज की है।
इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष सरकारी भूमि कब्जा करने को लेकर आपस में मारपीट किए है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि दोनों तरफ से केस दर्ज कर लिया गया है।