Deoria News: गैरेज पर पिटाई कर युवक का मुंह फोड़ा, फिर थाना गेट पर भी भिड़े


बताया जा रहा है कि खुखुंदू क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी राज गौतम चौराहे पर गांव के एक मोटर गैराज में काम करता है। शुक्रवार को वह घर से भोजन कर गैराज पर काम करने पहुंचा। यहां किसी बाइक की धुलाई कर रहा था। तभी गैराज पर तीन बाइकों पर सवार होकर तकरीबन दस युवक पहुंचे और उसे बात करने के बहाने बगल में बुलाया। मजदूर अभी कुछ समझ पाता तब-तब बाइक सवार उसे मारने पीटने लगे।
एक युवक ने हाथ में पहने कड़े से उसके मुंह पर हमला कर मुंह फोड़ दिया। चोटिल युवक के शोर मचाने पर दुकानदार दौड़े तो हमलावर उसे छोड़ भाग निकले। दोबारा थाना गेट पर फिर हमलावरों ने पहुंच चोटिल राज को मारना शुरू किया। लेकिन तब-तक राज के परिजन आ धमके।
उधर, इस बीच सादे वर्दी में बीच बचाव कर रहे पुलिस कर्मियों से भी मनबढो ने हाथापाई की। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।
इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि खुखुंदू चौराहे पर कुछ युवकों ने एक मजदूर की पिटाई की है। वहीं फिर थाना गेट पर आकर मारपीट कर रहे थे। तीन बाइकों को कब्जे में लिया गया है। एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाइकों के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित कर धड़पकड़ की जाएगी।