{"_id":"693daeca17a12b533e04be43","slug":"55-players-participated-in-badminton-shivam-won-in-the-singles-match-etah-news-c-163-1-eta1002-143311-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बैडमिंटन में 55 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग, सिंगल्स मुकाबले में शिवम ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बैडमिंटन में 55 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग, सिंगल्स मुकाबले में शिवम ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्टस स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के तहत हो रहे खे
विज्ञापन
एटा। पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन चल रहा है। रविवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को बालक जूनियर और पुरुष सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं कराई गईं। कुल 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सिंगल्स मुकाबले में शिवम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर पुरुष वर्ग सिंगल्स में आजाद द्वितीय और प्रिंस विशाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं डबल्स मुकाबले में अजय व शुभम की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कौशल व अंशुमन की जोड़ी द्वितीय तथा राजीव, लखन, हसन व जरीफ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग सिंगल्स में ऋतिक ने पहला स्थान प्राप्त किया। सक्षम द्वितीय तथा मयंक व सुशांत संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। डबल्स मुकाबलों में सक्षम व सुशांत की जोड़ी प्रथम, देवांश व ऋतिक की जोड़ी द्वितीय तथा प्रतीक, मयंक, अभिषेक व कृष्णा की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ योगासन सचिव देवेशपाल सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मुकाबलों को देखने के लिए स्टेडियम में लोग की भीड़ जुटी रही। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका में विशांत कुलश्रेष्ठ, प्रभात, ललित नोक्स, पवन सिंह यादव, शुभम कुमार, मनीष प्रभाकर, राजबहादुर व अनिल मौजूद रहे। वहीं जिला खेल कार्यालय से दिनेश चौधरी, हेमलता, किशन गोपाल, विजय, सपना व बबली ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। उपक्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
Trending Videos
सीनियर पुरुष वर्ग सिंगल्स में आजाद द्वितीय और प्रिंस विशाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं डबल्स मुकाबले में अजय व शुभम की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कौशल व अंशुमन की जोड़ी द्वितीय तथा राजीव, लखन, हसन व जरीफ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूनियर बालक वर्ग सिंगल्स में ऋतिक ने पहला स्थान प्राप्त किया। सक्षम द्वितीय तथा मयंक व सुशांत संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। डबल्स मुकाबलों में सक्षम व सुशांत की जोड़ी प्रथम, देवांश व ऋतिक की जोड़ी द्वितीय तथा प्रतीक, मयंक, अभिषेक व कृष्णा की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ योगासन सचिव देवेशपाल सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मुकाबलों को देखने के लिए स्टेडियम में लोग की भीड़ जुटी रही। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका में विशांत कुलश्रेष्ठ, प्रभात, ललित नोक्स, पवन सिंह यादव, शुभम कुमार, मनीष प्रभाकर, राजबहादुर व अनिल मौजूद रहे। वहीं जिला खेल कार्यालय से दिनेश चौधरी, हेमलता, किशन गोपाल, विजय, सपना व बबली ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। उपक्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
