{"_id":"69483218d7f28a1af20cfeff","slug":"after-the-prayer-meeting-the-christmas-tree-was-decorated-and-gifts-were-distributed-to-the-children-etah-news-c-163-1-eta1002-143701-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: प्रार्थना सभा के बाद सजाया क्रिसमस ट्री, बच्चों को बांटे उपहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: प्रार्थना सभा के बाद सजाया क्रिसमस ट्री, बच्चों को बांटे उपहार
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
शहर के गांधी मार्केट स्थित मैकगाओ मेमोरियल चर्च में क्रिसमस ट्री कार्यक्रम में प्रस्तुति देती
विज्ञापन
एटा। शहर में क्रिसमस की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। गांधी मार्केट स्थित मैकगाओ मेमोरियल चर्च में रविवार को प्रार्थना सभा के बाद क्रिसमस ट्री सजाया गया। बच्चों को उपहार बांटे गए।
गांधी मार्केट स्थित मैकगाओ मेमोरियल चर्च, आगरा रोड स्थित सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च और सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों व सजावट से सजाया जा रहा है। परिसर में क्रिसमस-ट्री, गुब्बारे, झंडियां, क्राॅस और धार्मिक प्रतीकों की चमक से माहौल उत्सवी हो उठा है। मसीही परिवारों में भी पर्व को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है।
मैकगाओ मेमोरियल चर्च के पादरी अनिल ने बताया कि रविवार से धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला शुरू हो गई है। इसमें प्रार्थना सभा, विशेष आराधना, बाइबिल पाठ व उपदेश शामिल रहेंगे। रविवार को चर्च में क्रिसमस ट्री कार्यक्रम आयोजित हुआ। बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर माहौल को उल्लास से भर दिया। बच्चों को उपहार भी दिए गए। बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में दिखे जबकि युवाओं ने सजावट की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
उन्होंने बताया कि क्रिसमस से पहले विशेष प्रार्थना सभाएं होगीं जिसमें बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोग शामिल होंगे। प्रभु यीशु मसीह के जन्म से जुड़े संदेशों पर प्रकाश डाला जाएगा और विश्व शांति व भाईचारे की कामना की जाएगी। शहर के बच्चों और युवाओं में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह है। ऐसे ही कार्यक्रम चर्च में 25 दिसंबर तक होते रहेंगे।
Trending Videos
गांधी मार्केट स्थित मैकगाओ मेमोरियल चर्च, आगरा रोड स्थित सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च और सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों व सजावट से सजाया जा रहा है। परिसर में क्रिसमस-ट्री, गुब्बारे, झंडियां, क्राॅस और धार्मिक प्रतीकों की चमक से माहौल उत्सवी हो उठा है। मसीही परिवारों में भी पर्व को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैकगाओ मेमोरियल चर्च के पादरी अनिल ने बताया कि रविवार से धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला शुरू हो गई है। इसमें प्रार्थना सभा, विशेष आराधना, बाइबिल पाठ व उपदेश शामिल रहेंगे। रविवार को चर्च में क्रिसमस ट्री कार्यक्रम आयोजित हुआ। बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर माहौल को उल्लास से भर दिया। बच्चों को उपहार भी दिए गए। बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में दिखे जबकि युवाओं ने सजावट की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
उन्होंने बताया कि क्रिसमस से पहले विशेष प्रार्थना सभाएं होगीं जिसमें बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोग शामिल होंगे। प्रभु यीशु मसीह के जन्म से जुड़े संदेशों पर प्रकाश डाला जाएगा और विश्व शांति व भाईचारे की कामना की जाएगी। शहर के बच्चों और युवाओं में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह है। ऐसे ही कार्यक्रम चर्च में 25 दिसंबर तक होते रहेंगे।
