{"_id":"69498eb17cde41ff970dda70","slug":"children-suffering-from-diarrhea-taking-40-treatments-daily-etah-news-c-163-1-eta1004-143734-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: डायरिया से पीड़ित हो रहे बच्चे, रोजाना 40 ले रहे उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: डायरिया से पीड़ित हो रहे बच्चे, रोजाना 40 ले रहे उपचार
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में भर्ती बुखार व वायरल डायरिया से पीड़ित बच्चे। संवाद
- फोटो : सरसो के फसल में लगे फूल व छाए बादल।
विज्ञापन
एटा। ठंड के कारण मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। ओपीडी में रोजाना 40 से अधिक पीड़ित बच्चों को उपचार दिया जा रहा है। वहीं 7 को बच्चा वार्ड में भी भर्ती किया गया है।
सर्दी का असर बढ़ते ही बीमार बच्चों की भी संख्या बढ़ने लगी है। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में रोजाना 200 से अधिक बीमार बच्चे आ रहे हैं जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। इसमें सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार समेत डायरिया से पीड़ित बच्चे भी आ रहे हैं। डॉ. पम्मी ने बताया कि सर्दी अधिक होने की वजह से घर में बच्चे नंगे पैर और बिना कैप के घूमते रहते हैं जिससे उन्हें सर्दी हो जाती है।
यहां तक उल्टी, दस्त जैसी शिकायतें होने लगती हैं। उन्होंने बताया कि वायरल डायरिया के रोजाना 40 से अधिक पीड़ित बच्चे उपचार ले रहे हैं। वहीं बच्चा वार्ड में डायरिया से पीड़ित बच्चों को भर्ती किया गया है। इसके साथ ही वायरल बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित बच्चों को भी भर्ती किया है। कुल 25 बच्चों को वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
इन बातों का रखें ध्यान
- बच्चों को उबला और गुनगुना पाली पिलाएं।
- गर्म कपड़े पहनाकर रखें। साथ ही पैरों में जूते पहनाएं।
- मौसमी फल खाने के लिए दें।
- बच्चों को पानी से भीगने से बचाएं।
Trending Videos
सर्दी का असर बढ़ते ही बीमार बच्चों की भी संख्या बढ़ने लगी है। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में रोजाना 200 से अधिक बीमार बच्चे आ रहे हैं जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। इसमें सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार समेत डायरिया से पीड़ित बच्चे भी आ रहे हैं। डॉ. पम्मी ने बताया कि सर्दी अधिक होने की वजह से घर में बच्चे नंगे पैर और बिना कैप के घूमते रहते हैं जिससे उन्हें सर्दी हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां तक उल्टी, दस्त जैसी शिकायतें होने लगती हैं। उन्होंने बताया कि वायरल डायरिया के रोजाना 40 से अधिक पीड़ित बच्चे उपचार ले रहे हैं। वहीं बच्चा वार्ड में डायरिया से पीड़ित बच्चों को भर्ती किया गया है। इसके साथ ही वायरल बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित बच्चों को भी भर्ती किया है। कुल 25 बच्चों को वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
इन बातों का रखें ध्यान
- बच्चों को उबला और गुनगुना पाली पिलाएं।
- गर्म कपड़े पहनाकर रखें। साथ ही पैरों में जूते पहनाएं।
- मौसमी फल खाने के लिए दें।
- बच्चों को पानी से भीगने से बचाएं।
