{"_id":"694993ca65e9243b0c0b72d4","slug":"people-danced-on-dama-dam-mast-kalandar-etah-news-c-163-1-eta1004-143751-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दमा दम मस्त कलंदर...पर झूमे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दमा दम मस्त कलंदर...पर झूमे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
पुस्तक मेले में निजाम बंधु कव्वाली प्रस्तुत करते हुए। संवाद
विज्ञापन
एटा। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में दशम पुस्तक महोत्सव का रविवार रात को समापन हुआ। समापन अवसर पर दिल्ली से आए सूफी संगीत के कलाकार निजामी बंधुओं ने अपनी कव्वालियों से समा बांधा। दमा दम मस्त कलंदर अली दा पहला नंबर सुनाकर सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
अमीर खुसरो फाउंडेशन, राम सिंह फाउंडेशन एवं स्व. बृजपाल सिंह यादव स्मारक आयोजन समिति के तत्वावधान में राष्ट्र निर्माण सम्मान 2025 एवं शाम ए कव्वाली का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी ने किया। मशहूर फिल्म रॉकस्टार एवं बजरंगी भाईजान में कव्वालियों की प्रस्तुति से विख्यात निजामी बंधुओं के मंच पर पहुंचते ही श्रोताओं ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। एक से बढ़कर एक कव्वालियों की प्रस्तुति ने देर रात तक सर्द मौसम में भी लोगों को बांधे रखा।
कव्वाल हसन निजामी, इमरान निजामी और हैदर निजामी ने अमीर खुसरो की रचना छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाइके गाया तो महफिल सूफी रंग में रंग गई। निजामी बंधुओं ने दुनिया में यूं तो क्या-क्या नजर नहीं आता, झोलियां सबकी भर दे भरती जाती है लेकिन देने वाला कहीं नजर नहीं आता सहित अन्य कई कव्वाली सुनाकर तालियां बटोरीं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, संयोजक एआरएम संजीव यादव, डॉ. रामविलास शर्मा, राजीव यादव बॉबी, मनीष दुबे, विजय मिश्र, अनूप द्विवेदी, प्रो. रवि किशन यादव आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
अमीर खुसरो फाउंडेशन, राम सिंह फाउंडेशन एवं स्व. बृजपाल सिंह यादव स्मारक आयोजन समिति के तत्वावधान में राष्ट्र निर्माण सम्मान 2025 एवं शाम ए कव्वाली का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी ने किया। मशहूर फिल्म रॉकस्टार एवं बजरंगी भाईजान में कव्वालियों की प्रस्तुति से विख्यात निजामी बंधुओं के मंच पर पहुंचते ही श्रोताओं ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। एक से बढ़कर एक कव्वालियों की प्रस्तुति ने देर रात तक सर्द मौसम में भी लोगों को बांधे रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कव्वाल हसन निजामी, इमरान निजामी और हैदर निजामी ने अमीर खुसरो की रचना छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाइके गाया तो महफिल सूफी रंग में रंग गई। निजामी बंधुओं ने दुनिया में यूं तो क्या-क्या नजर नहीं आता, झोलियां सबकी भर दे भरती जाती है लेकिन देने वाला कहीं नजर नहीं आता सहित अन्य कई कव्वाली सुनाकर तालियां बटोरीं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, संयोजक एआरएम संजीव यादव, डॉ. रामविलास शर्मा, राजीव यादव बॉबी, मनीष दुबे, विजय मिश्र, अनूप द्विवेदी, प्रो. रवि किशन यादव आदि मौजूद रहे। संवाद
