{"_id":"694993258adc2f07c90408f7","slug":"police-busy-searching-for-thieves-on-the-basis-of-cctv-footage-etah-news-c-163-1-eta1001-143738-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। रिजोर व जैथरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगी हुई हैं। दोनों ही घटनाओं के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
थाना रिजोर क्षेत्र के गांव गुमानपुर निवासी कुलदीप वर्मा व उनके पड़ोसी हरी सिंह के घर में 18 दिसंबर की रात चोरी हुई। सोने-चांदी के आभूषणों के साथ ही चोर नकदी भी ले गए। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर घटना की जांच-पड़ताल करते हुए खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
दूसरी ओर जैथरा थाना क्षेत्र के कस्बा धुमरी निवासी दिलीप शर्मा ने बताया कि घर से अज्ञात लोग सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही 63500 रुपये भी चोरी कर ले गए। जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। आसपास के क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। इनकी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पहचान कर पकड़ा जाएगा।
Trending Videos
थाना रिजोर क्षेत्र के गांव गुमानपुर निवासी कुलदीप वर्मा व उनके पड़ोसी हरी सिंह के घर में 18 दिसंबर की रात चोरी हुई। सोने-चांदी के आभूषणों के साथ ही चोर नकदी भी ले गए। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर घटना की जांच-पड़ताल करते हुए खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर जैथरा थाना क्षेत्र के कस्बा धुमरी निवासी दिलीप शर्मा ने बताया कि घर से अज्ञात लोग सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही 63500 रुपये भी चोरी कर ले गए। जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। आसपास के क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। इनकी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पहचान कर पकड़ा जाएगा।
