एटा। शहर के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाषण, निबंध और एकल काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण में तुलसी चौहान और निबंध में अर्पित वार्ष्णेय प्रथम रहे।
जीटी रोड स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में भाषण, निबंध व एकल काव्य प्रतियोगिता में 34 इंटर कॉलेज और 4 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भाषण व एकल काव्य प्रतियोगिता में जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के तुलसी चौहान और निबंध प्रतियोगिता में श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के अर्पित वार्ष्णेय प्रथम स्थान पर रहे।
निर्णायक की भूमिका राजकीय हाईस्कूल आलमपुर के प्रधानाचार्य सतीश बाबू, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता बीना राजपूत और डायट प्रवक्ता विवेक प्रताप ने निभाई। इस दौरान प्रधानाचार्य चंद्रजीत राव, डायट प्रवक्ता अनीता भारती, डॉ. राकेश यादव, सुनील कुमार, वीरेंद्रपाल, नरेंद्र, मंजू शर्मा, सुभाष सिंह, विनोद कुमार, शिवानी यादव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार ने किया।