{"_id":"694830fed94c5f719103bcfc","slug":"delivery-boy-injured-in-car-collision-referred-to-agra-etah-news-c-163-1-eta1002-143690-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कार की टक्कर से डिलीवरी बॉय घायल, आगरा रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कार की टक्कर से डिलीवरी बॉय घायल, आगरा रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
मिरहची रोड पर हुए हादसे के बाद घायल का हाल जानते मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी। संवाद
विज्ञापन
एटा। मिरहची थाना समीप हुए हादसे में एक डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी सामान की डिलीवरी के दौरान सड़क किनारे खड़े युवक में पीछे से कार टकरा गई। उसे मेडिकल कॉलेज से आगरा रेफर किया गया है। वहीं मिरहची थाना क्षेत्र में हाईवे पर बाइक फिसलने से दो लोग घायल हो गए।
अनुज उपाध्याय (22) निवासी जिन्हैरा थाना मिरहची एक कंपनी में डिलीवरी का काम करता है। उसके भाई अरुण उपाध्याय ने बताया कि रविवार को अनुज पास के गांव में ऑर्डर पहुंचाने जा रहा था। रास्ते में गांव सुपैथी के निकट वह सड़क किनारे रुका तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अनुज के पैर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। रास्ते से गुजर रहे मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी ने एंबुलेंस की मदद से उसको मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचाया। हादसे के बाद भाग रहे कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया और कार थाने में खड़ी करा ली।
मिरहची थाना क्षेत्र में एटा-कासगंज हाईवे स्थित गांव सिरसा टिप्पू पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस पर सवार लवेश और अमित निवासी गांव गंगनपुर कोतवाली नगर घायल हो गए। रविवार दोपहर के समय ये लोग नदरई पुल घूमने जा रहे थे। दोनों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
अनुज उपाध्याय (22) निवासी जिन्हैरा थाना मिरहची एक कंपनी में डिलीवरी का काम करता है। उसके भाई अरुण उपाध्याय ने बताया कि रविवार को अनुज पास के गांव में ऑर्डर पहुंचाने जा रहा था। रास्ते में गांव सुपैथी के निकट वह सड़क किनारे रुका तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में अनुज के पैर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। रास्ते से गुजर रहे मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी ने एंबुलेंस की मदद से उसको मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचाया। हादसे के बाद भाग रहे कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया और कार थाने में खड़ी करा ली।
मिरहची थाना क्षेत्र में एटा-कासगंज हाईवे स्थित गांव सिरसा टिप्पू पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस पर सवार लवेश और अमित निवासी गांव गंगनपुर कोतवाली नगर घायल हो गए। रविवार दोपहर के समय ये लोग नदरई पुल घूमने जा रहे थे। दोनों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
