{"_id":"690cde963f74ee51580a0508","slug":"fire-broke-out-in-the-hut-goods-including-ten-thousand-rupees-were-burnt-etah-news-c-163-1-eta1003-141542-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: झोपड़ी में लगी आग दस हजार रुपये समेत सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: झोपड़ी में लगी आग दस हजार रुपये समेत सामान जला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
सकीट ब्लॉक के गांव नगला फुले में झोपड़ी में आग लगने से जला सामान। संवाद
विज्ञापन
सकीट। क्षेत्र के गांव नगला फुले में बृहस्पतिवार की दोपहर आग लगने से अब्बल सिंह की झोपड़ी जलकर राख हो गई। इसमें रखे दस हजार रुपये सहित सारा सामान जल गया। झोपड़ी जलने से परिवार के सामने सिर छुपाने का संकट पैदा हो गया है।
परिवार के पालन पोषण के लिए अब्बल सिंह दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। अब्बल सिंह की पत्नी गुड्डी ने बताया बुधवार को उसके पति दिल्ली काम पर गए थे। जाते समय वह दस हजार रुपये टिनशेड डलवाने के लिए दे गए थे जो झोपड़ी में आग लगने पर जल गए। गुड्डी बृहस्पतिवार को घर पर खाना बना रही थी परिवार के बाकी सदस्य खेत पर काम कर रहे थे। घर पर धान की फसल भी रखी थी। झोपड़ी के पास ही भूसे की बुर्जी लगी थी।
खाना बनाते समय अचानक आग लगने पर झोपड़ी से उठी तेज लपटों ने पास बनी भूसे की बुर्जी, गोबर के उपले के बिटोरे ने भी आग पकड़ ली। हवा के साथ ही आग पूरे में फैल गई आग से उठती लपटों को देख गांव में भगदड़ मच गई। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझने तक अब्बल सिंह की झोपड़ी, भूसे की बुर्जी, बिटोरे में रखे उपले सहित 10000 रुपये जलकर राख हो गए। आग में सारा सामान जलने पर गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार के पास सिर छुपाने तक के लिए जगह नहीं बची है। आग लगने की सूचना पर पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी पहुंच गई लेकिन तब तक आग पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। जानकारी पर पहुंचे लेखपाल संतोष कुमार ने शासन से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
Trending Videos
परिवार के पालन पोषण के लिए अब्बल सिंह दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। अब्बल सिंह की पत्नी गुड्डी ने बताया बुधवार को उसके पति दिल्ली काम पर गए थे। जाते समय वह दस हजार रुपये टिनशेड डलवाने के लिए दे गए थे जो झोपड़ी में आग लगने पर जल गए। गुड्डी बृहस्पतिवार को घर पर खाना बना रही थी परिवार के बाकी सदस्य खेत पर काम कर रहे थे। घर पर धान की फसल भी रखी थी। झोपड़ी के पास ही भूसे की बुर्जी लगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाना बनाते समय अचानक आग लगने पर झोपड़ी से उठी तेज लपटों ने पास बनी भूसे की बुर्जी, गोबर के उपले के बिटोरे ने भी आग पकड़ ली। हवा के साथ ही आग पूरे में फैल गई आग से उठती लपटों को देख गांव में भगदड़ मच गई। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझने तक अब्बल सिंह की झोपड़ी, भूसे की बुर्जी, बिटोरे में रखे उपले सहित 10000 रुपये जलकर राख हो गए। आग में सारा सामान जलने पर गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार के पास सिर छुपाने तक के लिए जगह नहीं बची है। आग लगने की सूचना पर पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी पहुंच गई लेकिन तब तक आग पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। जानकारी पर पहुंचे लेखपाल संतोष कुमार ने शासन से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया है।