{"_id":"690cdff8a3b1894feb038774","slug":"jinheras-team-wins-the-kabaddi-competition-etah-news-c-163-1-eta1002-141554-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कबड्डी प्रतियोगिता में जिन्हैरा की टीम विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कबड्डी प्रतियोगिता में जिन्हैरा की टीम विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खेलती बालिकाएं। स्रोत खेल विभाग
विज्ञापन
एटा। कस्बा निधौलीकलां के विकासखंड खंगारपुर के ग्रामीण स्टेडियम में बृहस्पतिवार को युवा कल्याण विभाग की ओर से विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। स्पर्धा का शुभारंभ मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने फीता काटकर किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन, एकता व आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है।
विधायक स्पर्धा में विधानसभा मारहरा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बॉलीवाल, कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, चक्का फेंक व वेट लिफ्टिंग जैसी खेल विधाओं का आयोजन किया गया। बालक व बालिका, जूनियर व सब-जूनियर वर्गों में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में निधौलीकलां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खंगारपुर की टीम द्वितीय रही। कबड्डी प्रतियोगिता में जिन्हैरा की टीम ने सभी वर्गों में बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ सब-जूनियर वर्ग में पूनम प्रथम रहीं। 800 मीटर दौड़ सब-जूनियर वर्ग में पुष्पेंद्र व याचना ने पहला स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में सनी ने विजय हासिल की। 200 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में नवीन प्रथम रहे।
लंबी कूद में अंशुल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक बालक जूनियर वर्ग में अभिषेक विजेता बने। 100 मीटर दौड़ बालिका जूनियर वर्ग में खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को युवा कल्याण अधिकारी सुमित कुमार ने ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।
आगे चलकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकती है। निर्णायक मंडल में वीरेश यादव, सचिन, शरद यादव, मोहित कुमार, गरिमा, रीना, राकेश कुमार, मनोज शैलार, मनोज कुमार, मातादीन, समीरूद्दीन, गजराज उपस्थित रहे।
Trending Videos
विधायक स्पर्धा में विधानसभा मारहरा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बॉलीवाल, कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, चक्का फेंक व वेट लिफ्टिंग जैसी खेल विधाओं का आयोजन किया गया। बालक व बालिका, जूनियर व सब-जूनियर वर्गों में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वॉलीबाल प्रतियोगिता में निधौलीकलां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खंगारपुर की टीम द्वितीय रही। कबड्डी प्रतियोगिता में जिन्हैरा की टीम ने सभी वर्गों में बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ सब-जूनियर वर्ग में पूनम प्रथम रहीं। 800 मीटर दौड़ सब-जूनियर वर्ग में पुष्पेंद्र व याचना ने पहला स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में सनी ने विजय हासिल की। 200 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में नवीन प्रथम रहे।
लंबी कूद में अंशुल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक बालक जूनियर वर्ग में अभिषेक विजेता बने। 100 मीटर दौड़ बालिका जूनियर वर्ग में खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को युवा कल्याण अधिकारी सुमित कुमार ने ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।
आगे चलकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकती है। निर्णायक मंडल में वीरेश यादव, सचिन, शरद यादव, मोहित कुमार, गरिमा, रीना, राकेश कुमार, मनोज शैलार, मनोज कुमार, मातादीन, समीरूद्दीन, गजराज उपस्थित रहे।