सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etah News ›   Gautami Gupta murder case Son reveals secret about mother s illicit relationship

मां के अवैध संबंधों पर बेटा बोला: 4 साल से अनैतिक रिश्ता था, पापा ने समझाया भी, कत्ल से पहले वीडियो कॉल पर...

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 20 Oct 2025 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार

बेटे विषम के मुताबिक, मना करने पर वह नहीं मानी और हथौड़ा उठाकर पिता को मारने की कोशिश की। पिता किसी तरह बच गए, उनके कान के पास थोड़ी सी चोट लग गई। यह देखकर पिता ने गुस्से में मां के हाथ से हथौड़ा छीन लिया।

Gautami Gupta murder case Son reveals secret about mother s illicit relationship
एटा में पति ने पत्नी की बेरहमी से जान ली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में गौतमी गुप्ता हत्या मामले में बेटे ने चौंकाने वाले राज खोले हैं। बेटे विषम गुप्ता ने बताया कि मां गौतमी गुप्ता (39) के 4 वर्ष से किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे। पिता पीसी गुप्ता ने कई बार मना किया मगर मां पर कोई असर नहीं पड़ा। रविवार को दोपहर के समय पिता घर पहुंचे तो मां किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं।

Trending Videos

बेटे विषम के मुताबिक, मना करने पर वह नहीं मानी और हथौड़ा उठाकर पिता को मारने की कोशिश की। पिता किसी तरह बच गए, उनके कान के पास थोड़ी सी चोट लग गई। यह देखकर पिता ने गुस्से में मां के हाथ से हथौड़ा छीन लिया और उनको जमीन पर पटककर एक प्रहार किया। हथौड़ा लगते ही मां छटपटाने लगी तो एक के बाद एक कई बार उनके सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

वीडियो कॉल पर किसी अन्य पुरुष से बात कर रही थी गौतमी
पुलिस हिरासत में पीसी गुप्ता ने बताया कि पत्नी किसी अन्य पुरुष से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। मना करने पर उसने हथौड़ा से मारने का प्रयास किया था। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजन की ओर से जो तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में एक और ASI ने की खुदकुशी: पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, 12 पेज का छोड़ा सुसाइड नोट... बयां किया दर्द

कोतवाली पहुंची बेटी बोली, प्लीज बचा लो...मम्मी को पापा मार देंगे
जीटी रोड पर कोतवाली कार्यालय के सामने रहने वाले व्यक्ति ने जब पत्नी पर हथौड़े का पहला प्रहार किया तो बेटी डरकर भागते हुए सीधे कोतवाली पहुंची। कहा कि पुलिस अंकल प्लीज मां को बचा लो, उन्हें पापा मार देंगे। कोतवाली के सामने रहने वाली करीब 15 वर्षीय ओसी गुप्ता ने बताया कि मां गौतमी और पिता पीसी गुप्ता के बीच रविवार की दोपहर को पहले कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद बात बढ़ी तो वाद-विवाद होने लगा।

यह देखकर उसने दोनों लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इसी बीच पहले मां ने पापा पर फिर पापा ने मां के ऊपर हथौड़े से प्रहार करना शुरू कर दिया। यह देखकर घबरा गई और भागती हुई कोतवाली नगर कार्यालय पहुंच गई।

वहां पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए मां को बचाने का अनुरोध किया। यह सुनते ही पुलिस के जवान दौड़कर सामने वाले मकान में पहुंचे। पुलिस को देख पीसी गुप्ता के हाथ से हथौड़ा छूट गया।

पति का आरोप- पहले अन्य पुरुष के साथ चली गई और जेवरात दे आई
आरोपी पीसी गुप्ता का इसी मकान के नीचे जन सेवा केंद्र है। पुलिस हिरासत में उसने बताया कि पत्नी उसे काफी परेशान कर रही थी। कुछ दिन पहले वह एक पुरुष के साथ चली गई थी।

घर से सारे जेवरात ले गई और उसको दे आई। आए दिन घर में कोई न कोई बहाना करके क्लेश करती रहती थी। इसी वजह से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। इस बात को कोई अफसोस भी नहीं है।


यह भी पढ़ें- इश्क, अवैध संबंध और तीन कत्ल!: 7 साल पहले लव मैरिज, फिर पति छोड़ मकान मालिक संग रही महिला... गर्भवती होकर लौटी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed