{"_id":"68f52bed42929f31e80f04de","slug":"the-district-will-play-an-important-role-in-the-international-arya-mahasammelan-etah-news-c-163-1-eta1003-140785-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में जिले की होगी महत्वपूर्ण भूमिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में जिले की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 19 Oct 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मारहरा। महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर दिल्ली में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें एटा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर काकामई के आचार्य जयप्रकाश शास्त्री प्रमुख प्रबंधकीय समिति में व्यवस्थाएं संभालेंगे।
30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में जाने को लोग तैयारी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में दिल्ली जाने का अनुमान है। आचार्य जयप्रकाश शास्त्री ने बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत सहित अनेक प्रमुख राजनेता, आर्य विद्वान, योग ऋषि स्वामी रामदेव सहित देश-विदेश की हस्तियां मौजूद रहेंगी।
बताया कि यह महासम्मेलन आर्य समाज के वैचारिक और सामाजिक योगदान को वैश्विक स्तर पर रेखांकित करेगा। आचार्य प्रेमपाल शास्त्री निरंतर चलने वाले वृहद यज्ञ कार्यक्रम का संयोजन गांव अजानपुर निवासी अंकित आर्य और अन्य वैदिक विद्वानों के साथ करेंगे। वहीं नगला दुबे निवासी डॉ. देवेश प्रकाश आर्य एवं शैलेश प्रकाश आर्य वैदिक शोध संगोष्ठी की व्यवस्थाओं में अपनी विशेष जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

Trending Videos
30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में जाने को लोग तैयारी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में दिल्ली जाने का अनुमान है। आचार्य जयप्रकाश शास्त्री ने बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत सहित अनेक प्रमुख राजनेता, आर्य विद्वान, योग ऋषि स्वामी रामदेव सहित देश-विदेश की हस्तियां मौजूद रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि यह महासम्मेलन आर्य समाज के वैचारिक और सामाजिक योगदान को वैश्विक स्तर पर रेखांकित करेगा। आचार्य प्रेमपाल शास्त्री निरंतर चलने वाले वृहद यज्ञ कार्यक्रम का संयोजन गांव अजानपुर निवासी अंकित आर्य और अन्य वैदिक विद्वानों के साथ करेंगे। वहीं नगला दुबे निवासी डॉ. देवेश प्रकाश आर्य एवं शैलेश प्रकाश आर्य वैदिक शोध संगोष्ठी की व्यवस्थाओं में अपनी विशेष जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।