{"_id":"693b0c63f51a909cf7045fcd","slug":"the-member-of-parliament-from-agra-and-the-union-minister-of-state-demanded-a-train-stop-at-awagarh-etah-news-c-163-1-sagr1016-143237-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: आगरा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री ने की अवागढ़ पर ट्रेन ठहराव की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: आगरा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री ने की अवागढ़ पर ट्रेन ठहराव की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। केंद्रीय राज्य मंत्री और आगरा से सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। आगरा के लिए कई रेल सेवाओं की मांग के अलावा एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन को अवागढ़ पर रोकने के लिए भी पत्र लिखा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अवागढ़ वसुंधरा क्षेत्र के लोगों को रेल सेवा का लाभ मिलना चाहिए। वर्तमान में एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर का ठहराव अवागढ़ स्टेशन पर नहीं है। इसकी वजह से इन लोगों को यातायात में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां का स्टेशन काफी अच्छा बनाया गया है। यात्री ट्रेन रुकने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और परिवहन की बेहतर व्यवस्था भी होगी।
Trending Videos
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अवागढ़ वसुंधरा क्षेत्र के लोगों को रेल सेवा का लाभ मिलना चाहिए। वर्तमान में एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर का ठहराव अवागढ़ स्टेशन पर नहीं है। इसकी वजह से इन लोगों को यातायात में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां का स्टेशन काफी अच्छा बनाया गया है। यात्री ट्रेन रुकने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और परिवहन की बेहतर व्यवस्था भी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
