{"_id":"6948304ae0b30c404908e41a","slug":"the-work-of-soil-filling-was-done-in-one-night-etah-news-c-163-1-sagr1016-143717-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: गर्दन फंसने पर एक रात में ही करा दिया मिट्टी डलाव कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: गर्दन फंसने पर एक रात में ही करा दिया मिट्टी डलाव कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अवागढ़। कागजोें में 71 मजदूर काम करने का मामला खुलासा होने पर प्रकरण से जुड़े लोगों की नींद उड़ गई है। शुक्रवार की रात को मिट्टी डलाव का काम युद्ध स्तर पर कराया गया।
ग्राम पंचायत बरई कल्याणपुर में 300 मीटर चक मार्ग है जिस पर 12 दिसंबर से मिट्टी डलाव का काम कंप्यूटर पर दर्शाया जा रहा है। रोजाना 71 मजदूरों की हाजिरी ऑन लाइन लगाई जा रही है। साथ ही मजदूरों के काम करने का फोटो भी अपलोड किया जा रहा है। 12 दिसंबर से एक ही फोटो अपलोड किया जा रहा है। इस फोटो में मात्र नौ मजूदर काम करते दिख रहे हैं। जो मजदूर फोटो में हैं वह पास में ही काम कर रहे थे।
उनको बुलाकर फोटो करा लिया गया था। तभी से यही फोटो रोजाना अपलोड किया जा रहा है। मामले की खबर बृहस्पतिवार के अंक में प्रकाशित होने पर जिले के शीर्ष अधिकारियों के संज्ञान में आने पर शुक्रवार की रात को युद्ध स्तर पर काम कराके चक मार्ग पर मिट्टी डलवाने का काम किया गया। बीडीओ पीएस आनंद ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, जांच कराई जाएगी।
Trending Videos
ग्राम पंचायत बरई कल्याणपुर में 300 मीटर चक मार्ग है जिस पर 12 दिसंबर से मिट्टी डलाव का काम कंप्यूटर पर दर्शाया जा रहा है। रोजाना 71 मजदूरों की हाजिरी ऑन लाइन लगाई जा रही है। साथ ही मजदूरों के काम करने का फोटो भी अपलोड किया जा रहा है। 12 दिसंबर से एक ही फोटो अपलोड किया जा रहा है। इस फोटो में मात्र नौ मजूदर काम करते दिख रहे हैं। जो मजदूर फोटो में हैं वह पास में ही काम कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनको बुलाकर फोटो करा लिया गया था। तभी से यही फोटो रोजाना अपलोड किया जा रहा है। मामले की खबर बृहस्पतिवार के अंक में प्रकाशित होने पर जिले के शीर्ष अधिकारियों के संज्ञान में आने पर शुक्रवार की रात को युद्ध स्तर पर काम कराके चक मार्ग पर मिट्टी डलवाने का काम किया गया। बीडीओ पीएस आनंद ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, जांच कराई जाएगी।
