{"_id":"6940515f4086a185e20d5453","slug":"daylight-robbery-creates-panic-in-posh-colony-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-134252-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: दिनदहाड़े लूट की घटना से पॉश कालोनी में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: दिनदहाड़े लूट की घटना से पॉश कालोनी में दहशत
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी से सोमवार दिनदहाड़े गोली मारकर हुई 7.50 लाख रुपये लूट की घटना से शहर की गुंजन विहार काॅलोनी में दशहत का माहौल रहा। आसपास के लोग दिनभर लूट की घटना को लेकर चर्चा करते रहे।
कादरीगेट थाना क्षेत्र की गुंजन विहार काॅलोनी में अमेजान का कोरियर ऑफिस के मैनेजर आलोक यादव ने बताया कि रेडियंट कंपनी के कर्मचारी अमेजान के अलावा अन्य कंपियों के कोरियर सेंटर से कैश कलेक्शन करते हैं। सकवाई निवासी राजेश कुमार शर्मा करीब 10-12 सेंटरों से कैश कलेक्शन करते हैं। राजेश दोपहर 2.40 बजे उनसे एक लाख 32 हजार 720 रुपये लेकर गए और कुछ ही देर में राजेश ने गोली मारकर लूट की जानकारी दी। इससे वह अपने दो-तीन कर्मचारियों के साथ भागकर मौके पर पहुंचे। तब तक लुटेरे भाग चुके थे और राजेश घायल अवस्था में पड़े मिले। मौके पर भीड़ लगी थी। उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। करीब 20 मिनट में पीआरवी पुलिस मौके पर आ गई। इसके करीब 10-15 मिनट पर आईटीआई चौकी प्रभारी के आने पर घायल राजेश को लोहिया अस्पताल भेजा गया। दिन-दहाड़े लूट की घटना पहली बार होने से स्थानीय लोग भयभीत दिखे। आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर डीवीआर कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि घटना कैमरे में कैद हो गई है। करीब एक घंटे बाद एसओजी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। फाॅरेंसिक टीम ने मौके पर पड़ा रिवाल्वर की कारतूस का खोखा, जेब से गिरे कागज आदि की जांच कर कब्जे में लिए। पुलिस ने कोरियर ऑफिस में जाकर काफी देर तक पूछताछ की। लूट की घटना के बाद पुलिस जांच के दौरान सड़क किनारे भीड़ लगी रही।
शहर की सातनपुर मंडी से कुछ दूरी पर कैश कलेक्शन कर्मचारी से हुई 7.50 रुपये की लूट की घटना से मंडी के आढ़ती, व्यापारी के साथ किसान भी सहमे हैं। मंडी में प्रतिदिन करीब पांच करोड़ रुपये का नकद लेनदेन होता है। दिनदहाड़े हुई लूट से व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
शहर की सातनपुर मंडी में इन दिनों आलू का कारोबार बढ़ रहा है। इसके अलावा अनाज मंडी, सब्जी मंडी व फल मंडी है। आढ़तों पर आने वाले किसान अपना उत्पाद बेचकर नगद रुपये लेना चाहता है। इससे आढ़ती व व्यापारी भी इसकी व्यवस्था पहले से बनाकर रखते हैं। मंडी में करीब 1000 से अधिक आढ़ती व व्यापारी हैं। हर कोई लाखों का लेनदेन भी करता है। आढ़तियों का कहना है कि वह तो प्रतिदिन मुनीम को भेजकर बैंक से दो-चार लाख रुपये निकलवाते हैं। अभी जहानगंज थाना क्षेत्र में अपहरण व हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ और शहर में दिनदहाड़े लूट हो गई। इस तरह अराजकता यदि बढ़ती रही तो व्यापार करना भी खतरे से खाली नहीं होगा। मंडी से तो किसान दिन भर रुपये लेकर ही जाते हैं। इसके अलावा सातनपुर मंडी रोड पर कई प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, इफको केंद्र आदि पर भी प्रतिदिन लाखों का कारोबार होता है। आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर वर्मा रिंकू ने बताया कि लूट की घटना से आढ़ती व व्यापारी चिंतित हैं। पुलिस को सक्रियता बढ़ाने के साथ इस तरह की घटनाओं पर शिकंजा कसना चाहिए। अराजकता के माहौल में व्यापार भी खतरे में आ जाएगा।
रेडियंट कंपनी के कैश कलेक्शन कर्मी मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव सकवाई निवासी राजेश कुमार शर्मा से गुंजन विहार कालोनी में दिन में करीब पौने तीन बजे बाइक सवार लुटेरों ने गोली मारकर साढ़े सात लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि लुटेरे कई दिन से राजेश की रेकी कर रहे थे। रेकी के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, सातनपुर मंडी रोड पर एक ओर सेंट्रल जेल पुलिस चौकी और दूसरी ओर आईटीआई पुलिस चौकी की पिकेट तैनात रहती है।
दिन-दहाड़े लूट की घटना से लुटेरों ने पुलिस को भी चुनौती दी है। इससे पुलिस भी घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पूरी ताकत लगाए है। खास बात तो यह है कि घटनास्थल के पास लगे घर में कैमरे के पुलिस ने जब फुटेज खंगाले तो लुटेरे उसमें साफ दिख रहे हैं। इससे पुलिस ने लुटेरों की पहचान भी कर ली है। इसके अलावा लुटेरों का मोबाइल भी घटनास्थल पर गिर गया जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस मोबाइल कॉल डिटेल से लुटेरों के गैंग का भी खुलासा होना तय माना जा रहा है। घटना से पहले लुटेरों ने किन-किन लोगों से बात की है, उन पर पुलिस की कड़ी नजर है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि कैश कलेक्शन कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस जांच कर रही है। कुछ सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लूट की घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने शहर के तिराहे-चौराहों के अलावा जनपद के प्रमुख मार्गों और सीमाओं पर नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग की। हालांकि पुलिस सक्रियता के बावजूद लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।लोहिया अस्पताल में भर्ती गोली लगने से घायल राजेश का एक्सरे कराया गया। इसमें जांघ में बुलेट फंसा मिला। इसे अब ऑपरेशन कर निकाला जाएगा।
Trending Videos
कादरीगेट थाना क्षेत्र की गुंजन विहार काॅलोनी में अमेजान का कोरियर ऑफिस के मैनेजर आलोक यादव ने बताया कि रेडियंट कंपनी के कर्मचारी अमेजान के अलावा अन्य कंपियों के कोरियर सेंटर से कैश कलेक्शन करते हैं। सकवाई निवासी राजेश कुमार शर्मा करीब 10-12 सेंटरों से कैश कलेक्शन करते हैं। राजेश दोपहर 2.40 बजे उनसे एक लाख 32 हजार 720 रुपये लेकर गए और कुछ ही देर में राजेश ने गोली मारकर लूट की जानकारी दी। इससे वह अपने दो-तीन कर्मचारियों के साथ भागकर मौके पर पहुंचे। तब तक लुटेरे भाग चुके थे और राजेश घायल अवस्था में पड़े मिले। मौके पर भीड़ लगी थी। उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। करीब 20 मिनट में पीआरवी पुलिस मौके पर आ गई। इसके करीब 10-15 मिनट पर आईटीआई चौकी प्रभारी के आने पर घायल राजेश को लोहिया अस्पताल भेजा गया। दिन-दहाड़े लूट की घटना पहली बार होने से स्थानीय लोग भयभीत दिखे। आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर डीवीआर कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि घटना कैमरे में कैद हो गई है। करीब एक घंटे बाद एसओजी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। फाॅरेंसिक टीम ने मौके पर पड़ा रिवाल्वर की कारतूस का खोखा, जेब से गिरे कागज आदि की जांच कर कब्जे में लिए। पुलिस ने कोरियर ऑफिस में जाकर काफी देर तक पूछताछ की। लूट की घटना के बाद पुलिस जांच के दौरान सड़क किनारे भीड़ लगी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर की सातनपुर मंडी से कुछ दूरी पर कैश कलेक्शन कर्मचारी से हुई 7.50 रुपये की लूट की घटना से मंडी के आढ़ती, व्यापारी के साथ किसान भी सहमे हैं। मंडी में प्रतिदिन करीब पांच करोड़ रुपये का नकद लेनदेन होता है। दिनदहाड़े हुई लूट से व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
शहर की सातनपुर मंडी में इन दिनों आलू का कारोबार बढ़ रहा है। इसके अलावा अनाज मंडी, सब्जी मंडी व फल मंडी है। आढ़तों पर आने वाले किसान अपना उत्पाद बेचकर नगद रुपये लेना चाहता है। इससे आढ़ती व व्यापारी भी इसकी व्यवस्था पहले से बनाकर रखते हैं। मंडी में करीब 1000 से अधिक आढ़ती व व्यापारी हैं। हर कोई लाखों का लेनदेन भी करता है। आढ़तियों का कहना है कि वह तो प्रतिदिन मुनीम को भेजकर बैंक से दो-चार लाख रुपये निकलवाते हैं। अभी जहानगंज थाना क्षेत्र में अपहरण व हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ और शहर में दिनदहाड़े लूट हो गई। इस तरह अराजकता यदि बढ़ती रही तो व्यापार करना भी खतरे से खाली नहीं होगा। मंडी से तो किसान दिन भर रुपये लेकर ही जाते हैं। इसके अलावा सातनपुर मंडी रोड पर कई प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, इफको केंद्र आदि पर भी प्रतिदिन लाखों का कारोबार होता है। आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर वर्मा रिंकू ने बताया कि लूट की घटना से आढ़ती व व्यापारी चिंतित हैं। पुलिस को सक्रियता बढ़ाने के साथ इस तरह की घटनाओं पर शिकंजा कसना चाहिए। अराजकता के माहौल में व्यापार भी खतरे में आ जाएगा।
रेडियंट कंपनी के कैश कलेक्शन कर्मी मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव सकवाई निवासी राजेश कुमार शर्मा से गुंजन विहार कालोनी में दिन में करीब पौने तीन बजे बाइक सवार लुटेरों ने गोली मारकर साढ़े सात लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि लुटेरे कई दिन से राजेश की रेकी कर रहे थे। रेकी के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, सातनपुर मंडी रोड पर एक ओर सेंट्रल जेल पुलिस चौकी और दूसरी ओर आईटीआई पुलिस चौकी की पिकेट तैनात रहती है।
दिन-दहाड़े लूट की घटना से लुटेरों ने पुलिस को भी चुनौती दी है। इससे पुलिस भी घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पूरी ताकत लगाए है। खास बात तो यह है कि घटनास्थल के पास लगे घर में कैमरे के पुलिस ने जब फुटेज खंगाले तो लुटेरे उसमें साफ दिख रहे हैं। इससे पुलिस ने लुटेरों की पहचान भी कर ली है। इसके अलावा लुटेरों का मोबाइल भी घटनास्थल पर गिर गया जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस मोबाइल कॉल डिटेल से लुटेरों के गैंग का भी खुलासा होना तय माना जा रहा है। घटना से पहले लुटेरों ने किन-किन लोगों से बात की है, उन पर पुलिस की कड़ी नजर है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि कैश कलेक्शन कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस जांच कर रही है। कुछ सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लूट की घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने शहर के तिराहे-चौराहों के अलावा जनपद के प्रमुख मार्गों और सीमाओं पर नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग की। हालांकि पुलिस सक्रियता के बावजूद लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।लोहिया अस्पताल में भर्ती गोली लगने से घायल राजेश का एक्सरे कराया गया। इसमें जांघ में बुलेट फंसा मिला। इसे अब ऑपरेशन कर निकाला जाएगा।
