{"_id":"694051089683c092c604e6c4","slug":"housing-development-council-will-construct-120-houses-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-134269-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: आवास विकास परिषद 120 आवासों का कराएगा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: आवास विकास परिषद 120 आवासों का कराएगा निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। शहर की आवास विकास कालोनी में खाली पड़ी भूमि पर आवास विकास परिषद ने एक बार फिर आवासों के निर्माण के लिए तैयारी पूरी कर ली है। करीब नौ एकड़ भूमि चिह्नित कर 120 आवास बनाए जाएंगे। दो-तीन माह में निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
आवास विकास परिषद में करीब नौ एकड़ भूमि खाली पड़ी है। इस भूमि पर कब्जे को लेकर वर्षों से विवाद भी चला रहा है। अब न्यायालय से आवास विकास परिषद में फैसला होने से निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है। आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता तेजवीर सिंह बिजली विभाग में जाकर अधिशासी अभियंता से मिले। उन्होंने आवास निर्माण शुरू करने से पहले विद्युतीकरण की व्यवस्था करने के लिए बात की। आवास विकास कालोनी में खाली पड़ी परिषद की नौ एकड़ भूमि पर 120 आवासों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 62 वर्गमीटर से लेकर 93 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवास होंगे। हर वर्ग को देखते हुए एक मंजिल से लेकर तीन मंंजिल भवनों का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद इनकी सरकारी कीमत निर्धारित होगी। सरकारी दर पर आवासों की बिक्री की जाएगी। इससे मध्यम वर्गीय लोग भी आवास खरीदने में आसानी होगी। सहायक अभियंता तेजवीर सिंह ने बताया कि दो से तीन माह के अंदर आवासों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद यदि एक आवास खरीदने के लिए एक से अधिक दावेदार होंगे तो आवास की बोली लगाई जाएगी। अधिक बोली लगाने वाले के नाम आवास आवंटित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नई विकसित होने वाली कालोनी में पार्क बनेंगे। विद्युतीकरण पहले से ही कराया जाएगा। इससे आवास खरीदने वालों को बिजली कनेक्शन लेने में कोई दिक्कत न हो। सभी दैनिक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। हालांकि आवास विकास कालोनी में बने पुराने कई पार्काें पर अवैध कब्जा है।
Trending Videos
आवास विकास परिषद में करीब नौ एकड़ भूमि खाली पड़ी है। इस भूमि पर कब्जे को लेकर वर्षों से विवाद भी चला रहा है। अब न्यायालय से आवास विकास परिषद में फैसला होने से निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है। आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता तेजवीर सिंह बिजली विभाग में जाकर अधिशासी अभियंता से मिले। उन्होंने आवास निर्माण शुरू करने से पहले विद्युतीकरण की व्यवस्था करने के लिए बात की। आवास विकास कालोनी में खाली पड़ी परिषद की नौ एकड़ भूमि पर 120 आवासों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 62 वर्गमीटर से लेकर 93 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवास होंगे। हर वर्ग को देखते हुए एक मंजिल से लेकर तीन मंंजिल भवनों का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद इनकी सरकारी कीमत निर्धारित होगी। सरकारी दर पर आवासों की बिक्री की जाएगी। इससे मध्यम वर्गीय लोग भी आवास खरीदने में आसानी होगी। सहायक अभियंता तेजवीर सिंह ने बताया कि दो से तीन माह के अंदर आवासों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद यदि एक आवास खरीदने के लिए एक से अधिक दावेदार होंगे तो आवास की बोली लगाई जाएगी। अधिक बोली लगाने वाले के नाम आवास आवंटित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नई विकसित होने वाली कालोनी में पार्क बनेंगे। विद्युतीकरण पहले से ही कराया जाएगा। इससे आवास खरीदने वालों को बिजली कनेक्शन लेने में कोई दिक्कत न हो। सभी दैनिक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। हालांकि आवास विकास कालोनी में बने पुराने कई पार्काें पर अवैध कब्जा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
