{"_id":"69415325a026a4d7dc09ba53","slug":"farrukhabad-an-mr-died-after-coming-into-contact-with-a-33-kv-power-line-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: 33 केवी लाइन के करंट से एमआर की मौत, सरिया छत पर चढ़ाते समय लाइन में छूने से हुई घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: 33 केवी लाइन के करंट से एमआर की मौत, सरिया छत पर चढ़ाते समय लाइन में छूने से हुई घटना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 16 Dec 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
घटनास्थल पर जांच करते फतेहगढ़ कोतवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
फतेहगढ़ के रखा तिराहे के निकट निर्माणाधीन मकान में काम करा रहे एमआर की 33 केवी लाइन में सरिया छूने से करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि मजदूर बाल-बाल बच गया। शहर के मोहल्ला नवाब न्यायमत खां निवासी एमआर विशाल मिश्रा(45) रखा तिराहे के पास प्लाट लेकर मकान का निर्माण करा रहे थे। एक मंजिल मकान बन चुका है। मंगलवार को वह जीना का लेंटर डलवाने की तैयारी कर रहे थे।
महरूपुर सहजू निवासी राज मिस्त्री केशव, कमालगंज की मिठाई वाली गली निवासी अशोक भी निर्माण कार्य में लगे थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे विशाल व मजदूर रामलाल छत पर खड़े होकर नीचे से मजदूर द्वारा पकड़ाई जा रही सरिया खींचकर ऊपर चढ़ा रहे थे। मकान के पास से ही कमालगंंज बिजली उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी लाइन निकली है। किसी तरह विशाल के हाथ से सरिया फिसलकर 33 केवी लाइन पर गिर गई। इससे वह करंट की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शी मजदूर रामलाल का कहना है कि सरिया छूते ही 33 केवी लाइन से लपटें उठने लगीं।
जब तक वह बचाने का प्रयास करता कुछ ही पलों में विशाल अचेत होकर गिर गया। सूचना पर पहुंचे फतेहगढ़ कोतवाल ने विशाल को जिला जेल चौराहे के निकट स्थित निजी अस्पताल भेजा। वहां उन्हें मृत घाेषित कर दिया गया। ममेरे भाई अधिवक्ता उत्कर्ष तिवारी ने बताया कि विशाल के दो बेटियां हैं। विशाल दो भाइयों में बड़े थे। उनसे छोटा भाई रोबिन मिश्रा है। फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर जाकर जांच की है। परिजन निजी अस्पताल से शव सीधे घर लेकर चले गए थे। शाम को कोतवाली शव लेकर आए। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पूरे मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
महरूपुर सहजू निवासी राज मिस्त्री केशव, कमालगंज की मिठाई वाली गली निवासी अशोक भी निर्माण कार्य में लगे थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे विशाल व मजदूर रामलाल छत पर खड़े होकर नीचे से मजदूर द्वारा पकड़ाई जा रही सरिया खींचकर ऊपर चढ़ा रहे थे। मकान के पास से ही कमालगंंज बिजली उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी लाइन निकली है। किसी तरह विशाल के हाथ से सरिया फिसलकर 33 केवी लाइन पर गिर गई। इससे वह करंट की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शी मजदूर रामलाल का कहना है कि सरिया छूते ही 33 केवी लाइन से लपटें उठने लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब तक वह बचाने का प्रयास करता कुछ ही पलों में विशाल अचेत होकर गिर गया। सूचना पर पहुंचे फतेहगढ़ कोतवाल ने विशाल को जिला जेल चौराहे के निकट स्थित निजी अस्पताल भेजा। वहां उन्हें मृत घाेषित कर दिया गया। ममेरे भाई अधिवक्ता उत्कर्ष तिवारी ने बताया कि विशाल के दो बेटियां हैं। विशाल दो भाइयों में बड़े थे। उनसे छोटा भाई रोबिन मिश्रा है। फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर जाकर जांच की है। परिजन निजी अस्पताल से शव सीधे घर लेकर चले गए थे। शाम को कोतवाली शव लेकर आए। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पूरे मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
