{"_id":"6148da1c8ebc3ea6a9533707","slug":"farrukhabad-news-farrukhabad-news-knp653407956","type":"story","status":"publish","title_hn":"छात्रा की हत्या में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छात्रा की हत्या में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
विज्ञापन

छात्रा की हत्या में गिरफ्तार आरोपी। संवाद
- फोटो : FARRUKHABAD
फर्रुखाबाद। छात्रा के शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी लोको पायलट ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी लोको पायलट व उसके पिता सहित वैन के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शव को ठिकाने लगाने में लोको पायलट का आरोपी मामा अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। लोको पायलट का एक वर्ष से छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय छात्रा का शव 17 सितंबर को जहानगंज के गांव महरूपुर खार के पास सड़क किनारे गड्ढे में मिला था। छात्रा शहर में कंप्यूटर सेंटर पर कोर्स कर रही थी। 16 सितंबर को वह घर से कंप्यूटर सेंटर आने के लिए निकली थी। शाम को 4.15 पर उसका मोबाइल बंद हो गया। शव मिलने के कुछ देर पहले 17 सितंबर को पिता ने नवाबगंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा था। पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई।
एसपी ने बताया कि रेलवे में लोका पायलट अश्वनी कुमार वर्मा निवासी सुतहा गांव थाना तालग्राम, कन्नौज से छात्रा के एक वर्ष से प्रेम संबंध थे। अश्वनी शहर के मोहल्ला नवाब न्यामत खां में एक व्यापारी के मकान में किराए पर रहता है। 16 सितंबर को बारिश के बाद छात्रा अश्वनी के कमरे में पहुंची। उसने अश्वनी पर शादी करने का दबाव बनाया। इस पर दोनों में मारपीट हुई। अश्वनी ने छात्रा की गला घोटकर हत्या कर दी और अश्वनी कमरा बंद चला गया। उसने पिता रामपाल वर्मा को हत्या की जानकारी दी। रामपाल ने गुरसहायगंज क्षेत्र के गांव किस्त्यापुर निवासी वैन चालक प्रेम कुमार कठेरिया से संपर्क किया। भभनियपुर निवासी साले जनार्दन को भी बुला लिया। रात में वैन में शव रखकर महरूपुर खार के पास फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि अश्वनी, रामपाल और प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जनार्दन की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे में छात्रा को कंधे पर ले जाते कैद हो गया था रामपाल
अश्वनी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रामपाल वर्मा छात्रा का शव कंधे पर ले जाते दिखाई दिया। मोहल्ले की एक महिला ने उनसे पूछा था कि क्या हो गया। रामपाल ने महिला को बताया था कि मिरगी का दौरा पड़ा है। मोहल्ले के लोगों ने छात्रा के घर आने का कारण पूछा था तो अश्वनी ने छात्रा को बहन बताया था।
दो लोको पायलटों को पुलिस ने छोड़ा
पुलिस ने अश्वनी के मोबाइल नंबर की काल डिटेल के आधार पर दो साथी लोको पायलटों को हिरासत मेें लिया था। पुलिस ने घटना में उनका हाथ न होने पर छोड़ दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
एसपी अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय छात्रा का शव 17 सितंबर को जहानगंज के गांव महरूपुर खार के पास सड़क किनारे गड्ढे में मिला था। छात्रा शहर में कंप्यूटर सेंटर पर कोर्स कर रही थी। 16 सितंबर को वह घर से कंप्यूटर सेंटर आने के लिए निकली थी। शाम को 4.15 पर उसका मोबाइल बंद हो गया। शव मिलने के कुछ देर पहले 17 सितंबर को पिता ने नवाबगंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा था। पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि रेलवे में लोका पायलट अश्वनी कुमार वर्मा निवासी सुतहा गांव थाना तालग्राम, कन्नौज से छात्रा के एक वर्ष से प्रेम संबंध थे। अश्वनी शहर के मोहल्ला नवाब न्यामत खां में एक व्यापारी के मकान में किराए पर रहता है। 16 सितंबर को बारिश के बाद छात्रा अश्वनी के कमरे में पहुंची। उसने अश्वनी पर शादी करने का दबाव बनाया। इस पर दोनों में मारपीट हुई। अश्वनी ने छात्रा की गला घोटकर हत्या कर दी और अश्वनी कमरा बंद चला गया। उसने पिता रामपाल वर्मा को हत्या की जानकारी दी। रामपाल ने गुरसहायगंज क्षेत्र के गांव किस्त्यापुर निवासी वैन चालक प्रेम कुमार कठेरिया से संपर्क किया। भभनियपुर निवासी साले जनार्दन को भी बुला लिया। रात में वैन में शव रखकर महरूपुर खार के पास फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि अश्वनी, रामपाल और प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जनार्दन की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे में छात्रा को कंधे पर ले जाते कैद हो गया था रामपाल
अश्वनी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रामपाल वर्मा छात्रा का शव कंधे पर ले जाते दिखाई दिया। मोहल्ले की एक महिला ने उनसे पूछा था कि क्या हो गया। रामपाल ने महिला को बताया था कि मिरगी का दौरा पड़ा है। मोहल्ले के लोगों ने छात्रा के घर आने का कारण पूछा था तो अश्वनी ने छात्रा को बहन बताया था।
दो लोको पायलटों को पुलिस ने छोड़ा
पुलिस ने अश्वनी के मोबाइल नंबर की काल डिटेल के आधार पर दो साथी लोको पायलटों को हिरासत मेें लिया था। पुलिस ने घटना में उनका हाथ न होने पर छोड़ दिया है।