{"_id":"69459c1bc3cbcdc969049083","slug":"the-brother-of-a-bajrang-dal-leader-died-in-a-road-accident-in-farrukhabad-murder-is-suspected-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: फर्रुखाबाद में बजरंग दल नेता के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, हत्या का आरोप; अस्पताल में हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फर्रुखाबाद में बजरंग दल नेता के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, हत्या का आरोप; अस्पताल में हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, फर्रुखाबाद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
हादसे के बाद...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में जिला जेल चौराहे के पास शुक्रवार रात को सड़क दुर्घटना में गला कटने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर हत्या किए जाने का आरोप साथियों पर लगाया है। फतेहगढ़ के गांव रखा निवासी अभय प्रताप(22) शुक्रवार देर शाम को अपने तीन साथियों के साथ ई-रिक्शा से निकले थे।
Trending Videos
वे गांव महरूपुर के पास स्थित रेलवे क्रासिंग तक जाने के बाद वापस आ रहे थे। तभी जिला जेल चौराहे के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर रेलवे की रेलिंग से टकरा गया। इस दौरान चालक की सीट के पास बैठा अभय प्रताप गला कटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया। वहां से रेफर किए जाने पर परिजन उसे जिला जेल चौराहा स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां इलाज के दौरान रात करीब दस बजे उसकी मौत हो गई। इससे परिजन हंगामा करने लगे। उन्होंने साथियों पर हत्या का आरोप लगाया। अभय का चचेरा भाई पारस बजरंग दल का नेता है। उसने कहा कि उसे शक है कि उसके भाई की हत्या की गई है।
सूचना पर एएसपी अरुण कुमार सिंह सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौके पर पहुंचीं और परिजनों को समझाकर शांत किया। उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि परिजन पहले आरोप लगा रहे थे। अब वह दुर्घटना का ही मामला मान रहे हैं।
