{"_id":"69459befe658bb38eb0bd30c","slug":"cmo-found-10-employees-including-doctors-absent-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-134480-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: सीएमओ को डॉक्टर समेत 10 कर्मचारी मिले गैरहाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: सीएमओ को डॉक्टर समेत 10 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेपुर। आकांक्षात्मक ब्लॉक की सीएचसी की बदहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही है। मनमाने तरीके से कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं। सीएमओ ने शुक्रवार को निरीक्षण किया तो 10.45 बजे डॉक्टर सहित 10 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले। सीएमओ ने रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज कर स्पष्टीकरण तलब किया है। हालांकि निरीक्षण की जानकारी मिलने से रूम हीटर व रेडियंट वाॅर्मर लगा दिए गए थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में बुधवार को कर्मचारियों की लापरवाही से महिला का फर्श पर प्रसव हो गया और नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। इसकाे अमर उजाला ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। इसमें रेडियंट वार्मर व रूम हीटर न लगे होने का भी उल्लेख किया। इसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया तो स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सीएमओ ने बृहस्पतिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ.दीपक कटारिया को भेजकर जांच कराई। इसमें दो स्टाफ नर्स व आशा की लापरवाही मिली। इस मामले में सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी सहित चारों का वेतन रोककर स्ष्टीकरण तलब किया। शुक्रवार को सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार स्वयं निरीक्षण करने पहुंचे। इसकी पहले जानकारी होने से वार्डों में रूम हीटर व रेडियंट वार्मर लगे मिले। बिना मरीज वाले बेड पर भी चादर लगा दी गई थी। इससे व्यवस्था चाक-चौबंद दिखे।
सीएमओ ने जब 10.45 बजे उपस्थिति रजिस्टर देखा तो डॉ.क्षमा, कर्मचारी आकाश श्रीवास्तव, संघमित्रा, विमलेश कुमारी, नीरज अवस्थी, कामिनी वर्मा, कार्तिके सिंह, नरेंद्र पाल, दीपा, हिमांशु राजपूत गैरहाजिर मिले। इस पर सीएमओ ने उन्हें अनुपस्थित करते हुए सभी से स्पष्टीकरण तलब कर लिया। सीएमओ ने कहा कि वार्डों में रूम हीटर चालू रखें। उन्होंने प्रसूताओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
वार्डों में टूटी खिड़की सही कराने के सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमित राजपूत को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ.रजत कटियार, डॉ.अमित वर्मा, फार्मासिस्ट ज्ञान प्रकाश मौजूद रहे। सीएचसी में राजेपुर राठौरी निवासी प्रसूता मंजू देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह का लोहिया अस्पताल के सर्जन डॉ.रोहित तिवारी ने ऑपरेशन किया। इस दौरान डॉ.अमित वर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ.प्रमित राजपूत, स्टाफ नर्स रुचि आदि मौजूद रहे।
मोहम्मदाबाद सीएचसी में भी लगाए गए रूम हीटर
मोहम्मदाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को वार्डों में रूम हीटर लगाए गए। रेडियंट वार्मर भी महिला वार्ड रखा मिला। नसबंदी शिविर में महिलाओं को खासी भीड़ रही। डॉ.आशा अरोड़ा ने 38 महिलाओं की नसबंदी की। भीड़ होने की वजह बेंच कम पड़ जाने से सीएचसी प्रभारी ने सर्दी को देखते हुए दरी बिछवाई। हालांकि कुछ महिलाएं दरी के बजाए फर्श पर भी बैठी दिखीं।
Trending Videos
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में बुधवार को कर्मचारियों की लापरवाही से महिला का फर्श पर प्रसव हो गया और नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। इसकाे अमर उजाला ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। इसमें रेडियंट वार्मर व रूम हीटर न लगे होने का भी उल्लेख किया। इसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया तो स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सीएमओ ने बृहस्पतिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ.दीपक कटारिया को भेजकर जांच कराई। इसमें दो स्टाफ नर्स व आशा की लापरवाही मिली। इस मामले में सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी सहित चारों का वेतन रोककर स्ष्टीकरण तलब किया। शुक्रवार को सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार स्वयं निरीक्षण करने पहुंचे। इसकी पहले जानकारी होने से वार्डों में रूम हीटर व रेडियंट वार्मर लगे मिले। बिना मरीज वाले बेड पर भी चादर लगा दी गई थी। इससे व्यवस्था चाक-चौबंद दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमओ ने जब 10.45 बजे उपस्थिति रजिस्टर देखा तो डॉ.क्षमा, कर्मचारी आकाश श्रीवास्तव, संघमित्रा, विमलेश कुमारी, नीरज अवस्थी, कामिनी वर्मा, कार्तिके सिंह, नरेंद्र पाल, दीपा, हिमांशु राजपूत गैरहाजिर मिले। इस पर सीएमओ ने उन्हें अनुपस्थित करते हुए सभी से स्पष्टीकरण तलब कर लिया। सीएमओ ने कहा कि वार्डों में रूम हीटर चालू रखें। उन्होंने प्रसूताओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
वार्डों में टूटी खिड़की सही कराने के सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमित राजपूत को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ.रजत कटियार, डॉ.अमित वर्मा, फार्मासिस्ट ज्ञान प्रकाश मौजूद रहे। सीएचसी में राजेपुर राठौरी निवासी प्रसूता मंजू देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह का लोहिया अस्पताल के सर्जन डॉ.रोहित तिवारी ने ऑपरेशन किया। इस दौरान डॉ.अमित वर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ.प्रमित राजपूत, स्टाफ नर्स रुचि आदि मौजूद रहे।
मोहम्मदाबाद सीएचसी में भी लगाए गए रूम हीटर
मोहम्मदाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को वार्डों में रूम हीटर लगाए गए। रेडियंट वार्मर भी महिला वार्ड रखा मिला। नसबंदी शिविर में महिलाओं को खासी भीड़ रही। डॉ.आशा अरोड़ा ने 38 महिलाओं की नसबंदी की। भीड़ होने की वजह बेंच कम पड़ जाने से सीएचसी प्रभारी ने सर्दी को देखते हुए दरी बिछवाई। हालांकि कुछ महिलाएं दरी के बजाए फर्श पर भी बैठी दिखीं।
