{"_id":"690cf0e376c1c939280d5d4c","slug":"ias-will-see-the-reality-darapur-village-is-being-brightened-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-132324-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: आईएएस देखेंगे हकीकत, चमकाया जा रहा दारापुर गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: आईएएस देखेंगे हकीकत, चमकाया जा रहा दारापुर गांव
विज्ञापन
जूनियर हाईस्कूल दारापुर में रंगाई पुताई करते मजदूर।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
अमृतपुर। आईएएस अधिकारियों का भ्रमण का कार्यक्रम आते ही प्रशासन व पंचायत अमला सक्रिय हो गया। गांव को बेहतर दिखाने के लिए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक सफाई व कूड़ा उठवाने का काम तेज कर दिया गया। बीडीओ ने गांव में प्रधान पति को सभी व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए। सचिव के न पहुंचने पर बीडीओ ने नाराजगी जताई।
शासन से नामित 12 आईएएस अधिकारियों का समूह आठ नवंबर को जिले में प्रवास कर विकास कार्यों की हकीकत देखेगा। इससे राजेपुर क्षेत्र के गांव दारापुर में आईएएस अधिकारियों के निरीक्षण को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। अधिकारी गांव को चमकाने में लगे हैं। गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने दारापुर पहुंचकर पूर्ति निरीक्षक नितेश कुमार नायक व बढ़पुर अमित चौधरी को लगाकर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए।
दोनों पूर्ति निरीक्षकों ने गांव में 10 नए राशन कार्ड व 75 संशोधित कार्ड बनवाए। खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, एडीओ पंचायत अजीत पाठक ने गांव में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत देखी। आरआरसी चालू न होने पर नाराजगी जताई। आरआरसी के पास कूड़ा देख हटवाने के निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि पंचायतघर की रंगाई पुताई कराई जाए। जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक रामलड़ैते अवस्थी विद्यालयों की रंगाई-पुताई का कार्य कराने में जुटे हुए हैं। उच्च प्राथमिक की बाउंड्रीवाॅल बाढ़ के समय टूट गई थी। प्रधानाध्यापक ने प्रधान से कई बार कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। राजेपुर सीएचसी प्रभारी डाॅ. प्रमित राजपूत ने गावं पहुंचकर चार स्थानों पर कैंप लगवाकर दवा वितरण, टीकाकरण, आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनवाए। बीडीओ ने सचिव को फोन पर गांव में पहुंचकर सभी कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
Trending Videos
शासन से नामित 12 आईएएस अधिकारियों का समूह आठ नवंबर को जिले में प्रवास कर विकास कार्यों की हकीकत देखेगा। इससे राजेपुर क्षेत्र के गांव दारापुर में आईएएस अधिकारियों के निरीक्षण को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। अधिकारी गांव को चमकाने में लगे हैं। गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने दारापुर पहुंचकर पूर्ति निरीक्षक नितेश कुमार नायक व बढ़पुर अमित चौधरी को लगाकर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों पूर्ति निरीक्षकों ने गांव में 10 नए राशन कार्ड व 75 संशोधित कार्ड बनवाए। खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, एडीओ पंचायत अजीत पाठक ने गांव में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत देखी। आरआरसी चालू न होने पर नाराजगी जताई। आरआरसी के पास कूड़ा देख हटवाने के निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि पंचायतघर की रंगाई पुताई कराई जाए। जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक रामलड़ैते अवस्थी विद्यालयों की रंगाई-पुताई का कार्य कराने में जुटे हुए हैं। उच्च प्राथमिक की बाउंड्रीवाॅल बाढ़ के समय टूट गई थी। प्रधानाध्यापक ने प्रधान से कई बार कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। राजेपुर सीएचसी प्रभारी डाॅ. प्रमित राजपूत ने गावं पहुंचकर चार स्थानों पर कैंप लगवाकर दवा वितरण, टीकाकरण, आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनवाए। बीडीओ ने सचिव को फोन पर गांव में पहुंचकर सभी कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।