{"_id":"690cf1f48e43f5369f044155","slug":"papadi-shopkeeper-dies-after-being-hit-by-a-school-bus-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-132330-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: स्कूल बस की चपेट में आकर पापड़ी दुकानदार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: स्कूल बस की चपेट में आकर पापड़ी दुकानदार की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मदाबाद। स्कूल बस की चपेट में आकर पापड़ी दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विद्यापति नगर निवासी शैलेश सक्सेना गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे तहसील जाने के लिए घर से निकले थे। नदसा गांव के सामने बस पर बैठने के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी नगला बाग से आ रही स्कूली बस के हेल्पर ने अचानक खिड़की खोल दी। इससे उसकी चपेट में आकर शैलेश घायल हो गए। चालक व हेल्पर उन्हें भर्ती कराने के बजाए बस लेकर मौके से भाग गए। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल शैलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भिजवाया। डॉ. सनी मिश्रा ने शैलेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। शव देख पत्नी कामनी देवी बिलखने लगी। शैलेश पापड़ी की ठेला लगाकर गुजर-बसर करता था। शैलेश की एक पुत्री नव्या, दो पुत्र प्रांशु व वीर सिंह हैं। शैलेश के साथ नदसा जा रहे राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 30 वर्ष पहले शैलेश को पट्टा की जमीन मिली थी लेकिन अभी तक कब्जा नहीं मिला। शैलेश ने मेड़बंदी का मुकदमा कर दिया था। नापजोख कराने के लिए तहसील जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस के चालक ने बस से उतरकर शैलेश को देखा। इसके बाद चला गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बस का पता किया जाएगा कि वह किस स्कूल की है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विद्यापति नगर निवासी शैलेश सक्सेना गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे तहसील जाने के लिए घर से निकले थे। नदसा गांव के सामने बस पर बैठने के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी नगला बाग से आ रही स्कूली बस के हेल्पर ने अचानक खिड़की खोल दी। इससे उसकी चपेट में आकर शैलेश घायल हो गए। चालक व हेल्पर उन्हें भर्ती कराने के बजाए बस लेकर मौके से भाग गए। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने घायल शैलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भिजवाया। डॉ. सनी मिश्रा ने शैलेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। शव देख पत्नी कामनी देवी बिलखने लगी। शैलेश पापड़ी की ठेला लगाकर गुजर-बसर करता था। शैलेश की एक पुत्री नव्या, दो पुत्र प्रांशु व वीर सिंह हैं। शैलेश के साथ नदसा जा रहे राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 30 वर्ष पहले शैलेश को पट्टा की जमीन मिली थी लेकिन अभी तक कब्जा नहीं मिला। शैलेश ने मेड़बंदी का मुकदमा कर दिया था। नापजोख कराने के लिए तहसील जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस के चालक ने बस से उतरकर शैलेश को देखा। इसके बाद चला गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बस का पता किया जाएगा कि वह किस स्कूल की है।