{"_id":"694848df29ce2ff3be00e2ff","slug":"anikets-disappearance-remains-a-mystery-even-the-special-team-is-empty-handed-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-146006-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: रहस्य बना अनिकेत का लापता होना, स्पेशल टीम के भी हाथ खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: रहस्य बना अनिकेत का लापता होना, स्पेशल टीम के भी हाथ खाली
विज्ञापन
फोटो-41-अनिकेत। स्रोत परिजन
- फोटो : सरसो के फसल में लगे फूल व छाए बादल।
विज्ञापन
बिंदकी। दो साल पहले घर के पास से लापता नौ वर्षीय बालक के दो साल पूरे हो गए। पुलिस और स्पेशल टीम को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन अभी भी बेटे के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के बरेठर खुर्द गांव निवासी शशि प्रकाश मौर्य का बेटा अनिकेत (9) 21 दिसंबर 2023 को दोपहर स्कूल से आने के बाद कपड़े बदलकर निकला था। वह घर के पास खेल रहा था। करीब दोपहर तीन बजे के बाद लापता हो गया। पुलिस अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन में जुटी।
लापता अनिकेत की खोज के लिए डॉग स्क्वाड, इंटेलिजेंस विंग, सर्विलांस टीम के अलावा पुलिस की चार अन्य टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने गांव के एक-एक घर, कुएं, तालाब के अलावा घरों के सीवर टैंक तक खोजबीन की। इसके बाद भी कोई भी नतीजा नहीं निकला।
कई दिन बीतने के बाद तत्कालीन एसपी के निर्देशन पर 12 सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सर्विलांस के जरिये कई बिंदुओं पर जांच की। एक महीने की छानबीन के बाद भी अनिकेत का पता नहीं लगा।
दो साल बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। अनिकेत की मां मनी देवी की आंखें अपने बेटे को देखने की आस में है। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि बालक की तलाश जारी है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के बरेठर खुर्द गांव निवासी शशि प्रकाश मौर्य का बेटा अनिकेत (9) 21 दिसंबर 2023 को दोपहर स्कूल से आने के बाद कपड़े बदलकर निकला था। वह घर के पास खेल रहा था। करीब दोपहर तीन बजे के बाद लापता हो गया। पुलिस अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन में जुटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लापता अनिकेत की खोज के लिए डॉग स्क्वाड, इंटेलिजेंस विंग, सर्विलांस टीम के अलावा पुलिस की चार अन्य टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने गांव के एक-एक घर, कुएं, तालाब के अलावा घरों के सीवर टैंक तक खोजबीन की। इसके बाद भी कोई भी नतीजा नहीं निकला।
कई दिन बीतने के बाद तत्कालीन एसपी के निर्देशन पर 12 सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सर्विलांस के जरिये कई बिंदुओं पर जांच की। एक महीने की छानबीन के बाद भी अनिकेत का पता नहीं लगा।
दो साल बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। अनिकेत की मां मनी देवी की आंखें अपने बेटे को देखने की आस में है। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि बालक की तलाश जारी है।

फोटो-41-अनिकेत। स्रोत परिजन- फोटो : सरसो के फसल में लगे फूल व छाए बादल।
