अमौली। बुढ़वा गांव में निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम का शनिवार शाम उप निदेशक युवा कल्याण अरविंद कुशवाहा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था यूपीएसआईडीसीओ के अवर अभियंता राशिद को कड़ी फटकार लगाई।
करीब चार करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम का वर्क ऑर्डर मार्च 2024 में जारी हुआ था। इसे 18 माह में पूरा किया जाना है। निर्माण के लिए बजट जारी हो चुका है। बाउंड्रीवॉल और अन्य कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी स्वीकृत है।
रिपोर्ट में कार्य प्रगति 70 प्रतिशत दर्शाई गई थी लेकिन मौके पर मात्र 45 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण पाया गया। इस पर उप निदेशक ने नाराजगी जताई और जेई को चेतावनी दी।
उन्होंने निर्देश दिए कि लेखपाल को बुलाकर स्टेडियम के क्षेत्रफल और नक्शे के अनुसार बाउंड्रीवाॅल का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी शशिभूषण शर्मा, ब्लॉक समन्वयक आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

फोटो-07-स्टेडियम का निरीक्षण करते उप निदेशक अरविंद कुशवाहा। स्रोत-संवाद