{"_id":"6975100190eb9a439d0148ee","slug":"teachers-house-was-broken-into-and-jewellery-worth-rs-25-lakh-stolen-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148124-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: शिक्षक के घर ताला तोड़कर ढाई लाख के जेवर उड़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: शिक्षक के घर ताला तोड़कर ढाई लाख के जेवर उड़ाए
विज्ञापन
फोटो-14-चोरी के बाद खुली अलमारी के पास मौजूद शिक्षक। संवाद
विज्ञापन
खखरेरू। थाना क्षेत्र की ग्राम सभा किशनपुर चिरई के मजरे बभनपुरवा गांव में चोरों ने शिक्षक के घर का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। जानकारी पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
बभनपुरवा गांव निवासी अखिलेश नारायण मिश्र चौधरी शिव सहाय सिंह इंटर कॉलेज जयरामपुर में शिक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित प्रयागराज में रहते हैं और 20 दिसंबर को छुट्टी लेकर वहीं गए थे। उनके घर की देखरेख गांव में रहने वाले भाई और अन्य परिजन करते हैं।
शनिवार सुबह भतीजे मनोज कुमार ने दरवाजे की मुख्य कुंडी कटी होने की सूचना दी। घर पहुंचने पर देखा गया कि कमरे में रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था बेड खुला पड़ा था और सामान बिखरा हुआ था।
चोर अलमारी से 10 ग्राम की सोने की चेन, पांच ग्राम के सोने के टॉप्स और 50 ग्राम चांदी का ब्रेसलेट समेत सभी जेवर उठा ले गए। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।
Trending Videos
बभनपुरवा गांव निवासी अखिलेश नारायण मिश्र चौधरी शिव सहाय सिंह इंटर कॉलेज जयरामपुर में शिक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित प्रयागराज में रहते हैं और 20 दिसंबर को छुट्टी लेकर वहीं गए थे। उनके घर की देखरेख गांव में रहने वाले भाई और अन्य परिजन करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार सुबह भतीजे मनोज कुमार ने दरवाजे की मुख्य कुंडी कटी होने की सूचना दी। घर पहुंचने पर देखा गया कि कमरे में रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था बेड खुला पड़ा था और सामान बिखरा हुआ था।
चोर अलमारी से 10 ग्राम की सोने की चेन, पांच ग्राम के सोने के टॉप्स और 50 ग्राम चांदी का ब्रेसलेट समेत सभी जेवर उठा ले गए। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।

फोटो-14-चोरी के बाद खुली अलमारी के पास मौजूद शिक्षक। संवाद
