{"_id":"6960189f4e6cb2511a077704","slug":"bulandshahr-and-agra-won-the-matches-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-164834-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: बुलंदशहर और आगरा ने मुकाबले जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: बुलंदशहर और आगरा ने मुकाबले जीते
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित आदित्य मित्तल स्टेट वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में डीसीए बुलंदशहर ने लखनऊ ब्लू को 69 रन से पराजित किया।
लखनऊ ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बुलंदशहर की टीम ने निर्धारित 22 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की ओर से निति चौधरी ने 72 रन और कात्यानी ने 32 रन का योगदान दिया। लखनऊ ब्लू की ओर से जयश्री यादव ने तीन और अर्चना यादव ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ब्लू की टीम 17.2 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अपेक्षा त्रिपाठी ने 41 और जयश्री यादव ने 23 रन बनाए। बुलंदशहर की गेंदबाज भारती ने चार और माधुरी ने दो विकेट लिए। भारती को मुख्य अतिथि समाजसेविका शिखा गर्ग द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरे मुकाबले में डीसीए आगरा ने डीसीए मुरादाबाद को 49 रन से हराया। आगरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। शान्वी ने 35 और अंशिका ने 27 रन बनाए। मुरादाबाद की ओर से शुभ चौधरी और गोल्डी बरार ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में मुरादाबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी। महिमा ने 25 और ईशा ने नाबाद 22 रन बनाए। आगरा की गेंदबाज अदिति राज ने तीन और विनीता बघेल ने दो विकेट लिए। अदिति राज को कीर्ति शर्मा द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर डीसीए उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मित्तल, मैनेजर संतोष यादव, विराट यादव, अपूर्व, विवेक, कीर्ति शर्मा और उदय कांत उपस्थित रहे।
Trending Videos
लखनऊ ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बुलंदशहर की टीम ने निर्धारित 22 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की ओर से निति चौधरी ने 72 रन और कात्यानी ने 32 रन का योगदान दिया। लखनऊ ब्लू की ओर से जयश्री यादव ने तीन और अर्चना यादव ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ब्लू की टीम 17.2 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अपेक्षा त्रिपाठी ने 41 और जयश्री यादव ने 23 रन बनाए। बुलंदशहर की गेंदबाज भारती ने चार और माधुरी ने दो विकेट लिए। भारती को मुख्य अतिथि समाजसेविका शिखा गर्ग द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मुकाबले में डीसीए आगरा ने डीसीए मुरादाबाद को 49 रन से हराया। आगरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। शान्वी ने 35 और अंशिका ने 27 रन बनाए। मुरादाबाद की ओर से शुभ चौधरी और गोल्डी बरार ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में मुरादाबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी। महिमा ने 25 और ईशा ने नाबाद 22 रन बनाए। आगरा की गेंदबाज अदिति राज ने तीन और विनीता बघेल ने दो विकेट लिए। अदिति राज को कीर्ति शर्मा द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर डीसीए उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मित्तल, मैनेजर संतोष यादव, विराट यादव, अपूर्व, विवेक, कीर्ति शर्मा और उदय कांत उपस्थित रहे।