{"_id":"696018c50c1918b1e502531b","slug":"father-attacked-son-and-daughter-in-law-with-a-knife-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-164809-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: पिता ने बेटे और बहू पर चाकू से किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: पिता ने बेटे और बहू पर चाकू से किया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:21 AM IST
विज्ञापन
फोटो 10ट्रामा सेंटर में घायल प्रवीन। संवाद
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ में प्रताप नगर सैलई में बुधवार देर रात को पिता ने बहू-बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दंपती घायल गए। वहीं, घर से बाहर आते समय पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्राॅमा सेंटर भेजा। उपचार के दौरान आरोपी पिता के जेब से चाकू बरामद किया गया।
लोगों ने बताया कि प्रवीन निवासी प्रताप नगर, सैलई बुधवार रात को घर आया। उसका पत्नी सुधा देवी से किसी बात पर विवाद हो गया। काफी देर तक कहासुनी के बाद प्रवीन बेटे अंशुल के घर पर पहुंचा। जहां गेट बंद होने पर वह चहारदीवारी फांदकर अंदर पहुंच गया। इसके बाद बेटे अंशुल और बहू अंशु पर चाकू से हमला कर दिया। इससे बेटा अंशुल के पीठ और चेहरे पर चोट आई है। बहू अंशु का सिर फटने के अलावा कान व हाथ की अंगुली कट गई। प्रवीन चहारदीवारी फांदकर जाते समय ईंटों पर गिरने से चोटिल हो गया। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस प्रवीन सहित दंपती को उपचार के लिए ट्राॅमा सेंटर लेकर पहुंची। आरोपी पिता प्रवीन की जेब से चाकू बरामद किया गया। चाकू का वीडियो वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि प्रवीन नशे में था। तीनों का उपचार हो रहा है।
Trending Videos
लोगों ने बताया कि प्रवीन निवासी प्रताप नगर, सैलई बुधवार रात को घर आया। उसका पत्नी सुधा देवी से किसी बात पर विवाद हो गया। काफी देर तक कहासुनी के बाद प्रवीन बेटे अंशुल के घर पर पहुंचा। जहां गेट बंद होने पर वह चहारदीवारी फांदकर अंदर पहुंच गया। इसके बाद बेटे अंशुल और बहू अंशु पर चाकू से हमला कर दिया। इससे बेटा अंशुल के पीठ और चेहरे पर चोट आई है। बहू अंशु का सिर फटने के अलावा कान व हाथ की अंगुली कट गई। प्रवीन चहारदीवारी फांदकर जाते समय ईंटों पर गिरने से चोटिल हो गया। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस प्रवीन सहित दंपती को उपचार के लिए ट्राॅमा सेंटर लेकर पहुंची। आरोपी पिता प्रवीन की जेब से चाकू बरामद किया गया। चाकू का वीडियो वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि प्रवीन नशे में था। तीनों का उपचार हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन