{"_id":"69601858e2ee2d5dd10a35f1","slug":"fearing-the-police-manish-surrendered-his-bail-in-an-old-kidnapping-and-robbery-case-and-went-to-jail-firozabad-news-c-169-1-mt11005-164829-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: पुलिस के डर से अपहरण-डकैती के पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल पहुंचा मनीष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: पुलिस के डर से अपहरण-डकैती के पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल पहुंचा मनीष
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। ईको गाड़ी की लूट के लिए औरैया के चालक सलमान की अपहरण के बाद हत्या के मामले में मुख्य आरोपी शातिर गैंगस्टर मनीष फिरोजाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के डर से खुद ही जेल पहुंच गया। मनीष पर जसवंत नगर में ही एक शिक्षक के अपहरण, डकैती की प्राथमिकी दर्ज थी, जिसमें वह जमानत पर बाहर था। इसी मामले में इटावा की एडीजे विशेष डकैती कोर्ट में पेश होकर अपनी जमानत तुड़वा ली और इटावा जेल पहुंच गया। अब थाना दक्षिण पुलिस कोर्ट से बी वारंट लेकर मनीष से सलमान अपहरण-हत्याकांड में पूछताछ करेगी।
औरैया के भटपुरा निवासी 22 वर्षीय सलमान 7 नवंबर 2025 को ईको गाड़ी लेकर फिरोजाबाद आया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि शातिर गैंगस्टर मनीष निवासी निलोई, जसवंत नगर, इटावा, उसके साले अभिषेक निवासी हरदोई, सैफई, इटावा और साथी राजकुमार निवासी सहपऊ, हाथरस और रामवीर उर्फ वीरा निवासी हरदोई, सैफई, इटावा ने मिलकर ईको लूटने की योजना बनाई थी। मनीष को ऑटो की जगह ईको गाड़ी चाहिए थी, जिसके लिए आरोपियों ने पहले गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या की और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाकर सिरसागंज में हाईवे के बाईपास पर ठिकाने लगा दिया था। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अब इस मामले में सिर्फ मनीष का साला अभिषेक ही फरार है। पुलिस जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में भी लगी है।
Trending Videos
औरैया के भटपुरा निवासी 22 वर्षीय सलमान 7 नवंबर 2025 को ईको गाड़ी लेकर फिरोजाबाद आया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि शातिर गैंगस्टर मनीष निवासी निलोई, जसवंत नगर, इटावा, उसके साले अभिषेक निवासी हरदोई, सैफई, इटावा और साथी राजकुमार निवासी सहपऊ, हाथरस और रामवीर उर्फ वीरा निवासी हरदोई, सैफई, इटावा ने मिलकर ईको लूटने की योजना बनाई थी। मनीष को ऑटो की जगह ईको गाड़ी चाहिए थी, जिसके लिए आरोपियों ने पहले गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या की और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाकर सिरसागंज में हाईवे के बाईपास पर ठिकाने लगा दिया था। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अब इस मामले में सिर्फ मनीष का साला अभिषेक ही फरार है। पुलिस जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में भी लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन