{"_id":"69601889817091986808a2ac","slug":"the-bullet-had-system-and-papa-dudhiya-written-on-it-the-police-seized-it-firozabad-news-c-169-1-sagr1026-164821-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: बुलेट पर लिखा था सिस्टम और पापा दूधिया, पुलिस ने की सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: बुलेट पर लिखा था सिस्टम और पापा दूधिया, पुलिस ने की सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:20 AM IST
विज्ञापन
109, टूंडला के उसायनी में सीज की गई बुलेट मोटरसाइकिलपुलिस
विज्ञापन
टूंडला। वाहनों पर जातिगत शब्द, पद या अपनी पहचान लिखवाकर रौब जमाने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। बृहस्पतिवार को राजा का ताल चौकी पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली एक बुलेट मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी राजा का ताल प्रभारी शैलेंद्र कुमार शर्मा दोपहर करीब दो बजे अपनी टीम के साथ माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को बुलेट पर आते देखा, जिसकी नंबर प्लेट देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। बाइक की नंबर प्लेट पर आगे बड़े अक्षरों में सिस्टम और पीछे नंबर के नीचे पापा दूधिया लिखा हुआ था।
यातायात नियमों के उल्लंघन और नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ पाए जाने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुलेट को रुकवाया और उसे सीज कर दिया। चौकी प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नंबर प्लेट पर किसी भी प्रकार के नाम या स्लोगन लिखना गैरकानूनी है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बुलेट के साइलेंसर से पटाखे फोड़ने और तेज आवाज कर दहशत फैलाने वाले युवकों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जाएगा। यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Trending Videos
थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी राजा का ताल प्रभारी शैलेंद्र कुमार शर्मा दोपहर करीब दो बजे अपनी टीम के साथ माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को बुलेट पर आते देखा, जिसकी नंबर प्लेट देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। बाइक की नंबर प्लेट पर आगे बड़े अक्षरों में सिस्टम और पीछे नंबर के नीचे पापा दूधिया लिखा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात नियमों के उल्लंघन और नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ पाए जाने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुलेट को रुकवाया और उसे सीज कर दिया। चौकी प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नंबर प्लेट पर किसी भी प्रकार के नाम या स्लोगन लिखना गैरकानूनी है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बुलेट के साइलेंसर से पटाखे फोड़ने और तेज आवाज कर दहशत फैलाने वाले युवकों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जाएगा। यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।