{"_id":"6960173798e6412bcc0f1a94","slug":"the-lucknow-team-inspected-the-arrangements-at-the-100-bed-hospital-and-chc-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-164816-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: लखनऊ की टीम ने सौ शैया अस्पताल व सीएचसी की व्यवस्थाएं परखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: लखनऊ की टीम ने सौ शैया अस्पताल व सीएचसी की व्यवस्थाएं परखी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन के अंतर्गत शासन द्वारा एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) के निरीक्षण के लिए नामित सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार ने मेडिकल कॉलेज स्थित सौ शैया अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव से जुड़ी व्यवस्थाओं, उपलब्ध संसाधनों और सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार ने बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. एलके गुप्ता के साथ बालरोग विभाग की कार्यप्रणाली, उपलब्ध सुविधाओं और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. नवीन जैन एवं एसीएमओ डॉ. केके वर्मा भी मौजूद रहे।
इसके बाद सांख्यिकी अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला और जसराना का भी निरीक्षण किया। यहां मानव संसाधन की स्थिति, प्रसव सेवाएं, दवाओं की उपलब्धता तथा मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट शासन को सौंपे जाने की बात कही गई, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार ने बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. एलके गुप्ता के साथ बालरोग विभाग की कार्यप्रणाली, उपलब्ध सुविधाओं और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. नवीन जैन एवं एसीएमओ डॉ. केके वर्मा भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सांख्यिकी अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला और जसराना का भी निरीक्षण किया। यहां मानव संसाधन की स्थिति, प्रसव सेवाएं, दवाओं की उपलब्धता तथा मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट शासन को सौंपे जाने की बात कही गई, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।