{"_id":"6803e672db3f7a89570c6a2c","slug":"wife-went-home-husband-hanged-himself-firozabad-news-c-169-1-sagr1022-146719-2025-04-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad: पत्नी की नाराजगी बर्दाश्त न कर सका...पति ने उठाया ऐसा कदम; उजड़ गईं पूरे परिवार की खुशियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad: पत्नी की नाराजगी बर्दाश्त न कर सका...पति ने उठाया ऐसा कदम; उजड़ गईं पूरे परिवार की खुशियां
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Mon, 21 Apr 2025 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार
पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। बस यही बात पति बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने किसी को कुछ कहे बिना ही अपनी जान दे दी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

युवक सांकेतिक फोटो
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में पत्नी के मायके चले जाने के कारण पति ने फंदा कसकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने उसे पंखे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मोहल्ला किशन नगर कोटला रोड निवासी राजू (26) मजदूरी करता था। उसका घर में किसी बात पर विवाद चल रहा था। जिससे नाराज होकर पत्नी करीब दो दिन पहले मायके चली गई थी। इसी बात से नाखुश पति ने घर के कमरे में बंद होकर पंखे से फंदा कसकर जान दे दी। परिजनों ने जब उसे पंखे से लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि पत्नी के मायके जाने के कारण युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।

Trending Videos
मोहल्ला किशन नगर कोटला रोड निवासी राजू (26) मजदूरी करता था। उसका घर में किसी बात पर विवाद चल रहा था। जिससे नाराज होकर पत्नी करीब दो दिन पहले मायके चली गई थी। इसी बात से नाखुश पति ने घर के कमरे में बंद होकर पंखे से फंदा कसकर जान दे दी। परिजनों ने जब उसे पंखे से लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि पत्नी के मायके जाने के कारण युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।