{"_id":"5f53e6978ebc3e43953a2340","slug":"12-more-corona-positive-in-ghatampur-ghatampur-news-knp5809501151","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर में 12 और कोरोना पॉजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर में 12 और कोरोना पॉजिटिव
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर में 12 और कोरोना पॉजिटिव
एसडीएम और कोतवाल ने बाजारों का भ्रमण किया
संवाद न्यूज एजेंसी
घाटमपुर/भीतरगांव/पतारा। कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को 272 लोगों की एंटीजन किट से हुई जांच में 12 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें घाटमपुर के पांच और भीतरगांव के सात लोग शामिल हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को एसडीएम और कोतवाल ने कस्बे में भ्रमण कर बाजारों में लोगों से भीड़ न लगाने को कहा।
सीएचसी भीतरगांव के डा.मनीष तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान अस्पताल में कार्यरत एक वार्ड ब्वाय सहित दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते सीएचसी को पांचवीं बार 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि, अन्य संक्रमित क्षेत्र के गांवों के निवासी हैं।
वहीं, सीएचसी घाटमपुर के डा.पवन सचान ने बताया कि शनिवार को कुल 108 लोगों की जांच की गई। इनमें फायर बिग्रेड के एक कर्मचारी समेत पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि लालपुर गांव में कैंप लगाकर कुल 110 लोगों की जांच की गई इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इधर, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव और कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने कस्बे के बाजारों में घूमकर लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने दुकानदारों को भी सचेत किया कि वह भीड़ न लगने दें।
फोटो- 05 जीटीआरपी 3- घाटमपुर के दीना मार्केट रोड पर गाड़ियों से गश्त करते एसडीएम और कोतवाल।
...बैंक में ट्रेजरी जमा करने वालों की लाइन
घाटमपुर। शनिवार को कस्बा स्थित स्टेट बैंक शाखा में ट्रेजरी चालान जमा करने वालों की भीड़ रही, जिससे सामाजिक दूरी का नियम भी तार-तार होता नजर आया।
बैेंक के बाहर लाइन में खड़े रमेश चंद्र, अतुल कुमार, सुरेश अवस्थी, प्रबस सिंह, दिलीप कुमार और पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि वह लोग जन्म प्रमाण पत्र बनवाने और बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के लिए बैंक में ट्रेजरी शुल्क जमा करने आए हैं। बताया कि इसके लिए सिर्फ एक ही खिड़की बनाई गई है, जिससे समस्या है। बताया कि वह लोग लंबी लाइन में खड़े होकर घंटों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक सतेंद्र पाल ने बताया कि ट्रेजरी चालान जमा करने वालों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने दो काउंटर शुरू कराए हैं। लेकिन, भीड़ अधिक होने से समस्या पैदा हो रही है।
फोटो- 05 जीटीआरपी 4- स्टेट बैंक शाखा में ट्रेजरी जमा करने वालों की लाइन।
बाइकें टकराईं, दो घायल
पतारा (घाटमपुर)। कस्बे के धरमपुर गांव के सामने दो बाइकों की भिड़ंत होने पर जगदीशपुर, पतारा निवासी राजकिशोर (24) और दूसरी बाइक पर सवार संदीप कुमार (25) निवासी ग्राम मूसेपुर, घाटमपुर घायल हो गया। हादसा शुक्रवार की रात हुआ। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सीएचसी से दोनों को कानपुर रेफर किया गया है। संवाद
गांजे के साथ दबोचा
घाटमपुर। पुलिस चौकी रेउना के प्रभारी मनीर सिंह ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अफसर हुसैन उर्फ चिरी निवासी कस्बा रेउना के कब्जे से एक किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। संवाद
Trending Videos
एसडीएम और कोतवाल ने बाजारों का भ्रमण किया
संवाद न्यूज एजेंसी
घाटमपुर/भीतरगांव/पतारा। कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को 272 लोगों की एंटीजन किट से हुई जांच में 12 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें घाटमपुर के पांच और भीतरगांव के सात लोग शामिल हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को एसडीएम और कोतवाल ने कस्बे में भ्रमण कर बाजारों में लोगों से भीड़ न लगाने को कहा।
सीएचसी भीतरगांव के डा.मनीष तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान अस्पताल में कार्यरत एक वार्ड ब्वाय सहित दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते सीएचसी को पांचवीं बार 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि, अन्य संक्रमित क्षेत्र के गांवों के निवासी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सीएचसी घाटमपुर के डा.पवन सचान ने बताया कि शनिवार को कुल 108 लोगों की जांच की गई। इनमें फायर बिग्रेड के एक कर्मचारी समेत पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि लालपुर गांव में कैंप लगाकर कुल 110 लोगों की जांच की गई इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इधर, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव और कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने कस्बे के बाजारों में घूमकर लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने दुकानदारों को भी सचेत किया कि वह भीड़ न लगने दें।
फोटो- 05 जीटीआरपी 3- घाटमपुर के दीना मार्केट रोड पर गाड़ियों से गश्त करते एसडीएम और कोतवाल।
...बैंक में ट्रेजरी जमा करने वालों की लाइन
घाटमपुर। शनिवार को कस्बा स्थित स्टेट बैंक शाखा में ट्रेजरी चालान जमा करने वालों की भीड़ रही, जिससे सामाजिक दूरी का नियम भी तार-तार होता नजर आया।
बैेंक के बाहर लाइन में खड़े रमेश चंद्र, अतुल कुमार, सुरेश अवस्थी, प्रबस सिंह, दिलीप कुमार और पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि वह लोग जन्म प्रमाण पत्र बनवाने और बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के लिए बैंक में ट्रेजरी शुल्क जमा करने आए हैं। बताया कि इसके लिए सिर्फ एक ही खिड़की बनाई गई है, जिससे समस्या है। बताया कि वह लोग लंबी लाइन में खड़े होकर घंटों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक सतेंद्र पाल ने बताया कि ट्रेजरी चालान जमा करने वालों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने दो काउंटर शुरू कराए हैं। लेकिन, भीड़ अधिक होने से समस्या पैदा हो रही है।
फोटो- 05 जीटीआरपी 4- स्टेट बैंक शाखा में ट्रेजरी जमा करने वालों की लाइन।
बाइकें टकराईं, दो घायल
पतारा (घाटमपुर)। कस्बे के धरमपुर गांव के सामने दो बाइकों की भिड़ंत होने पर जगदीशपुर, पतारा निवासी राजकिशोर (24) और दूसरी बाइक पर सवार संदीप कुमार (25) निवासी ग्राम मूसेपुर, घाटमपुर घायल हो गया। हादसा शुक्रवार की रात हुआ। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सीएचसी से दोनों को कानपुर रेफर किया गया है। संवाद
गांजे के साथ दबोचा
घाटमपुर। पुलिस चौकी रेउना के प्रभारी मनीर सिंह ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अफसर हुसैन उर्फ चिरी निवासी कस्बा रेउना के कब्जे से एक किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। संवाद
