घाटमपुर (कानपुर)। इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को एंटीजन किट से हुई जांच में फिर 25 और नए मरीज मिले हैं। इनमें दो भाजपा नेता, एक वकील के अलावा एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। सिर्फ कस्बा भीतरगांव में ही 10 मरीज मिलने से लोग भयभीत हैं।
सीएचसी घाटमपुर में कुल 208 लोगों की जांच की गई जिसमें नौ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमितों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष और एक महामंत्री के अलावा कस्बा घाटमपुर के मोहल्ला जवाहर नगर उत्तरी निवासी एक वकील भी शामिल हैं। जबकि, अन्य संक्रमितों में 04 नेयवेली पावर प्लांट के कर्मचारियों के अलावा इसी इलाके के मैधरी और बरीपाल गांव का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
इधर, भीतरगांव में हुई जांच के दौरान और 16 नए पॉजिटिव मिले। इनमें कस्बा भीतरगांव में छह महिलाओं समेत दस लोग शामिल हैं। संक्रमितों में एक चार वर्ष की बच्ची भी है। वहीं, अन्य संक्रमितों में साढ़ थाने का एक सिपाही व सवाईपुर गांव में पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
सीएचसी के डॉ. टीएन गंगवार ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी परिसर में कैंप लगाकर 85 जबकि, सवाईपुर गांव में 66 लोगों की जांच की गई। वहीं पतारा सीएचसी क्षेत्र के फरौर गांव में कैंप लगाकर कुल 96 लोगों की जांच की गई। इनमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।