{"_id":"5f5a824e8ebc3ea402116800","slug":"38-infected-including-16-policemen-ghatampur-news-knp581912539","type":"story","status":"publish","title_hn":"साढ़ थाने के 16 पुलिसकर्मियों समेत 38 संक्रमित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साढ़ थाने के 16 पुलिसकर्मियों समेत 38 संक्रमित
विज्ञापन
साढ़ थाने को सैनिटाइज करता कर्मचारी।
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर/भीतरगांव/पतारा। गुरुवार को क्षेत्र में एंटीजन किट से हुई 489 जांचों में 38 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। सबसे अधिक 31 लोग भीतरगांव में पाए गए। वहीं, घाटमपुर में 04 और पतारा में 03 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
भीतरगांव सीएचसी के डा.टीएन गंगवार ने बताया कि सीएचसी और थाना साढ़ में कैंप लगाकर कुल 139 लोगों की सैंपल लिए गए। इनमें 31 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में थाना साढ़ के 16 पुलिस कर्मियों के अलावा कस्बा भीतरगांव निवासी आशा संगिनी समेत 10 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं, पांच अन्य संक्रमितों में पासी का पुरवा (बारीगांव) निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य जबकि, ऐमनपुर गांव और कानपुर शहर के एक-एक मरीज शामिल हैं।
सीएचसी घाटमपुर के डाक्टर पवन सचान ने बताया कि गुरुवार को कुल 198 लोगों की जांच की गई। इनमें एक ब्लाक कर्मचारी समेत कुल चार लोग पजिटिव मिले हैं। जबकि, दो मामले मैधरी और एक केस कस्बा सजेती का है। पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि उनके यहां कुल 152 लोगों की जांच की गई। इनमें तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें पड़री लालपुर गांव के दो और सीएचसी में कार्यरत एक कर्मचारी शामिल हैं।
35 पुलिसकर्मियों में अब तक 26 कोरोना पॉजिटिव
भीतरगांव (घाटमपुर)। गुरुवार को थाना साढ़ में हुई जांच के दौरान 16 और पुलिस कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 26 हो गई। बता दें कि थाना साढ़ में एसएचओ और दरोगाओं समेत कुल 35 लोगों की तैनाती है। इनमें अब तक 26 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। थानाध्यक्ष प्रयाग नरायण बाजपेई ने बताया कि गुरुवार को एक साथ 16 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद समस्या पैदा हो गई है। बताया कि इसकी जानकारी अधिकारियों को भेजी गई है।
भीतरगांव सीएचसी 7वीं बार 48 घंटे के लिए बंद
भीतरगांव। कस्बा भीतरगांव में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 51 पहुंचने से हर गली में दो-चार लोग संक्रमण का शिकार हैं। गुरुवार को सीएचसी में आशा संगिनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को सातवीं बार 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। कस्बा भीतरगांव में अब तक कोरोना से दो मौतें हो चुकी हैं। जबकि, गुरुवार को मिली रिपोर्ट के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है। ग्राम प्रधान पति संजू तिवारी ने बताया कि कस्बे की हर गली में दो-चार लोग संक्रमित हैं। प्रशासन की ओर से गलियों मेें बैरिकेडिंग न कराए जाने से समस्या और बढ़ रही है। जिससे संक्रमित और संपर्क में रहने वाले लोग बेखौफ होकर कस्बे में घूम रहे हैं।
Trending Videos
भीतरगांव सीएचसी के डा.टीएन गंगवार ने बताया कि सीएचसी और थाना साढ़ में कैंप लगाकर कुल 139 लोगों की सैंपल लिए गए। इनमें 31 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में थाना साढ़ के 16 पुलिस कर्मियों के अलावा कस्बा भीतरगांव निवासी आशा संगिनी समेत 10 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं, पांच अन्य संक्रमितों में पासी का पुरवा (बारीगांव) निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य जबकि, ऐमनपुर गांव और कानपुर शहर के एक-एक मरीज शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी घाटमपुर के डाक्टर पवन सचान ने बताया कि गुरुवार को कुल 198 लोगों की जांच की गई। इनमें एक ब्लाक कर्मचारी समेत कुल चार लोग पजिटिव मिले हैं। जबकि, दो मामले मैधरी और एक केस कस्बा सजेती का है। पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि उनके यहां कुल 152 लोगों की जांच की गई। इनमें तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें पड़री लालपुर गांव के दो और सीएचसी में कार्यरत एक कर्मचारी शामिल हैं।
35 पुलिसकर्मियों में अब तक 26 कोरोना पॉजिटिव
भीतरगांव (घाटमपुर)। गुरुवार को थाना साढ़ में हुई जांच के दौरान 16 और पुलिस कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 26 हो गई। बता दें कि थाना साढ़ में एसएचओ और दरोगाओं समेत कुल 35 लोगों की तैनाती है। इनमें अब तक 26 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। थानाध्यक्ष प्रयाग नरायण बाजपेई ने बताया कि गुरुवार को एक साथ 16 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद समस्या पैदा हो गई है। बताया कि इसकी जानकारी अधिकारियों को भेजी गई है।
भीतरगांव सीएचसी 7वीं बार 48 घंटे के लिए बंद
भीतरगांव। कस्बा भीतरगांव में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 51 पहुंचने से हर गली में दो-चार लोग संक्रमण का शिकार हैं। गुरुवार को सीएचसी में आशा संगिनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को सातवीं बार 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। कस्बा भीतरगांव में अब तक कोरोना से दो मौतें हो चुकी हैं। जबकि, गुरुवार को मिली रिपोर्ट के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है। ग्राम प्रधान पति संजू तिवारी ने बताया कि कस्बे की हर गली में दो-चार लोग संक्रमित हैं। प्रशासन की ओर से गलियों मेें बैरिकेडिंग न कराए जाने से समस्या और बढ़ रही है। जिससे संक्रमित और संपर्क में रहने वाले लोग बेखौफ होकर कस्बे में घूम रहे हैं।

सीएचसी, भीतरगांव में पसरा सन्नाटा- फोटो : GHATAMPUR
