{"_id":"5ed6ac668ebc3e90807fe7fb","slug":"accident-ghatampur-news-knp5634200194","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेड़ से कार टकराई, युवक की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेड़ से कार टकराई, युवक की मौत, चार घायल
विज्ञापन
accident
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
भीतरगांव (कानपुर)। साढ़ थाना क्षेत्र के भरथुआ निवादा गांव के सामने तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, कार चालक समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सोमवार को बिरहर पुलिस चौकी क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी गुलाब रैदास की बेटी प्रीती की गोदभराई का कार्यक्रम था। ग्राम चितौली (सजेती) निवासी प्रीती का जीजा बाबू रैदास (32) भी शामिल होने आया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम को बाबू रैदास महोलिया गांव से लौट रहा था। साथ में कार चालक विजय (24) निवासी मथुरापुर के अलावा चितौली (सजेती) निवासी श्रीराम विश्वकर्मा (35), अमित (27) और राकेश भी थे।
देरशाम वह लोग साढ़-जहानाबाद मार्ग स्थित भरथुआ-निवादा गांव के सामने पहुंचे तभी, कार अनियंत्रित होकर पलट गई और रोड किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार पर सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने देररात सभी को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने श्रीराम विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायलों को कानपुर रेफर किया।
मृतक के भतीजे देवीप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि श्रीराम बरीपाल बाइक रिपेयरिंग की दुकान किए है। उसकी बाबू रैदास से दोस्ती थी। परिवार में पत्नी विमला के अलावा तीन बेटियां नीतू, रीतू, शोभा और एक बेटा अंकित है। हादसे के बाद सभी का रो-रोकर हाल-बेहाल था।
ट्रैक्टर से कुचलकर बालक की मौत
घाटमपुर। परास गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे में ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कस्बा नौरंगा निवासी अमर साहू ने बताया कि उसका बेटा दीपक साहू (8) बच्चों के साथ गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के निकट गेंद खेल रहा था। तभी, भट्ठे से ईंटें लादकर निकले ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया।
बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ईंट भट्ठा संचालक ने बच्चे के परिजनों को बुलाकर मामले में समझौता कर लिया। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्चे का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
Trending Videos
सोमवार को बिरहर पुलिस चौकी क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी गुलाब रैदास की बेटी प्रीती की गोदभराई का कार्यक्रम था। ग्राम चितौली (सजेती) निवासी प्रीती का जीजा बाबू रैदास (32) भी शामिल होने आया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम को बाबू रैदास महोलिया गांव से लौट रहा था। साथ में कार चालक विजय (24) निवासी मथुरापुर के अलावा चितौली (सजेती) निवासी श्रीराम विश्वकर्मा (35), अमित (27) और राकेश भी थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
देरशाम वह लोग साढ़-जहानाबाद मार्ग स्थित भरथुआ-निवादा गांव के सामने पहुंचे तभी, कार अनियंत्रित होकर पलट गई और रोड किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार पर सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने देररात सभी को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने श्रीराम विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायलों को कानपुर रेफर किया।
मृतक के भतीजे देवीप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि श्रीराम बरीपाल बाइक रिपेयरिंग की दुकान किए है। उसकी बाबू रैदास से दोस्ती थी। परिवार में पत्नी विमला के अलावा तीन बेटियां नीतू, रीतू, शोभा और एक बेटा अंकित है। हादसे के बाद सभी का रो-रोकर हाल-बेहाल था।
ट्रैक्टर से कुचलकर बालक की मौत
घाटमपुर। परास गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे में ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कस्बा नौरंगा निवासी अमर साहू ने बताया कि उसका बेटा दीपक साहू (8) बच्चों के साथ गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के निकट गेंद खेल रहा था। तभी, भट्ठे से ईंटें लादकर निकले ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया।
बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ईंट भट्ठा संचालक ने बच्चे के परिजनों को बुलाकर मामले में समझौता कर लिया। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्चे का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
