{"_id":"5f2719358ebc3e9fb7343a47","slug":"accident-ghatampur-news-knp5747465162","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत
विज्ञापन
accident
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
सजेती (कानपुर)। शनिवार की देररात कानपुर-सागर राजमार्ग पर स्थित अमौली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। जबकि, छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
घाटमपुर के मोहल्ला जवाहर नगर पूर्वी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू (25) शनिवार देर शाम अपने ई-रिक्शा में सवारियां बैठाकर सजेती छोड़ने जा रहा था। अमौली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ई रिक्शा में टक्कर मारते हुए निकल गया। घायलों को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने ई-रिक्शा चालक जीतू को मृत घोषित कर दिया।
सजेती कस्बा निवासी पिंटू (27), रामऔतार (40), सनी (25), बम्हौरी गांव निवासी छोट्टन (32) और रामू (22) के अलावा अज्योरी (सजेती) निवासी लालजी नट (35) समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को कानपुर रेफर किया गया। इनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
घाटमपुर। रविवार की दोपहर कस्बे के हमीपुर रोड पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, दूसरे को गंभीर हालत में सीएचसी से हैलट अस्पताल (कानपुर) रेफर किया गया है।
गांव हिरनी (पतारा) निवासी मोहित शुक्ला (25) अपने साथी ग्राम कोरियां (सजेती) निवासी शालू उर्फ अजय (28) के साथ अपने ननिहाल सरगांव (सजेती) गया था। दोपहर में दोनों एक बाइक से वापस हिरनी लौट रहे थे। जैसे ही कानपुर-सागर राजमार्ग पर स्थित स्योंदी-ललईंपुर गांव के पास पहुंचे। तभी, ट्रक उनकी बाइक में टक्कर मारते निकल गया। बाइक शीलू चलाए था। हेलमेट नहीं लगाए था। ट्रक का टक्कर लगते दोनों युवक सड़क पर गिर गए। सिर पर गंभीर चोट लगने से शालू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोहित शुक्ला को गंभीर हालत में सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
Trending Videos
घाटमपुर के मोहल्ला जवाहर नगर पूर्वी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू (25) शनिवार देर शाम अपने ई-रिक्शा में सवारियां बैठाकर सजेती छोड़ने जा रहा था। अमौली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ई रिक्शा में टक्कर मारते हुए निकल गया। घायलों को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने ई-रिक्शा चालक जीतू को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सजेती कस्बा निवासी पिंटू (27), रामऔतार (40), सनी (25), बम्हौरी गांव निवासी छोट्टन (32) और रामू (22) के अलावा अज्योरी (सजेती) निवासी लालजी नट (35) समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को कानपुर रेफर किया गया। इनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
घाटमपुर। रविवार की दोपहर कस्बे के हमीपुर रोड पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, दूसरे को गंभीर हालत में सीएचसी से हैलट अस्पताल (कानपुर) रेफर किया गया है।
गांव हिरनी (पतारा) निवासी मोहित शुक्ला (25) अपने साथी ग्राम कोरियां (सजेती) निवासी शालू उर्फ अजय (28) के साथ अपने ननिहाल सरगांव (सजेती) गया था। दोपहर में दोनों एक बाइक से वापस हिरनी लौट रहे थे। जैसे ही कानपुर-सागर राजमार्ग पर स्थित स्योंदी-ललईंपुर गांव के पास पहुंचे। तभी, ट्रक उनकी बाइक में टक्कर मारते निकल गया। बाइक शीलू चलाए था। हेलमेट नहीं लगाए था। ट्रक का टक्कर लगते दोनों युवक सड़क पर गिर गए। सिर पर गंभीर चोट लगने से शालू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोहित शुक्ला को गंभीर हालत में सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
