{"_id":"5f29befd8ebc3e3c9533bbf9","slug":"accident-ghatampur-news-knp5750812178","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रक पलटने से महिला की मौत, बच्चे घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रक पलटने से महिला की मौत, बच्चे घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। कस्बे के रामसारी रोड पर मंगलवार की शाम ट्रक पलट जाने से उस पर बच्चों के साथ सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि, ट्रक चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। महिला अपने भाईयों को राखी बांधने के बाद मायके से वापस घर लौट रही थी।
परास (घाटमपुर) निवासी महेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी रामलक्ष्मी (35) रक्षाबंधन के त्योहार पर भाइयों को राखी बांधने के लिए अपने मायके ग्राम असवानगर (साढ़) गई थी। मंगलवार शाम परास लौट रही थी। साढ़ कस्बे से घाटमपुर आ रहे ट्रक पर सवार हो गई। उसके साथ बेटा अभिषेक (10) और बेटी अनन्या (4) भी थी। शाम करीब 6.30 बजे ट्रक जैसे ही रामसारी मोड़ के पास पहुंचा। तभी, अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया।
हादसे में चालक साजन सैनी (32) निवासी कूष्मांडा नगर घाटमपुर सहित सभी लोग ट्रक के केबिन में फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह सभी को बाहर निकालने के बाद सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रामलक्ष्मी की मौत हो गई। जबकि, ट्रक चालक और रामलक्ष्मी के बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं एक अन्य घटना में ग्राम बक्सरा (घाटमपुर) निवासी कृष्ण नरायन का पुत्र रामजी (6) छत से गिरकर घायल हो गया। सीएचसी से उसे कानपुर रेफर किया गया है।
Trending Videos
परास (घाटमपुर) निवासी महेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी रामलक्ष्मी (35) रक्षाबंधन के त्योहार पर भाइयों को राखी बांधने के लिए अपने मायके ग्राम असवानगर (साढ़) गई थी। मंगलवार शाम परास लौट रही थी। साढ़ कस्बे से घाटमपुर आ रहे ट्रक पर सवार हो गई। उसके साथ बेटा अभिषेक (10) और बेटी अनन्या (4) भी थी। शाम करीब 6.30 बजे ट्रक जैसे ही रामसारी मोड़ के पास पहुंचा। तभी, अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में चालक साजन सैनी (32) निवासी कूष्मांडा नगर घाटमपुर सहित सभी लोग ट्रक के केबिन में फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह सभी को बाहर निकालने के बाद सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रामलक्ष्मी की मौत हो गई। जबकि, ट्रक चालक और रामलक्ष्मी के बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं एक अन्य घटना में ग्राम बक्सरा (घाटमपुर) निवासी कृष्ण नरायन का पुत्र रामजी (6) छत से गिरकर घायल हो गया। सीएचसी से उसे कानपुर रेफर किया गया है।
