{"_id":"5f529a048ebc3e614020e1c1","slug":"barigaon-i-team-wins-final-match-ghatampur-news-knp5807548170","type":"story","status":"publish","title_hn":"बारीगांव-प्रथम की टीम ने फाइनल मैच जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारीगांव-प्रथम की टीम ने फाइनल मैच जीता
विज्ञापन
बारीगांव में रात्रिकालीन वॉलीबाल मैच खेलते खिलाड़ी।
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
फोटो- 04 जीटीआरपी 3- बारीगांव में रात्रिकालीन वालीबाल मैच खेलते खिलाड़ी।
बारीगांव प्रथम की टीम ने फाइनल मैच जीता
रात्रिकालीन वालीबाल मैच का हुआ आयोजन
4 सितंबर
संवाद न्यूज एजेंसी
भीतरगांव (घाटमपुर)। गुरुवार रात विकास खंड के बारीगांव में एक दिवसीय रात्रिकालीन वालीबाल मैच हुआ। जिसमें बारीगांव की ही दो टीमें शामिल हुईं। दोनों के मध्य कुल पांच मैच खेले गए और फाइनल मैच 21-19 के अंतराल से बारीगांव प्रथम की टीम ने जीत लिया।
गांव के पंचायत भवन परिसर में हैलोजन बल्बों की दूधिया रोशनी में खेले गए प्रथम दो मुकाबलों में कप्तान गोलू यादव की अगुवाई में बारीगांव प्रथम की टीम ने 20-17 और 21-19 के साथ जीतकर पांच मैचों की श्रंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद तीसरे और चौथे मैच में बारीगांव द्वितीय के कप्तान शिवाकांत कुशवाहा की टीम ने 20-17 और 21-18 के अंतराल से पांच मैचों की श्रंखला को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा दिया।
इसके बाद पांचवें और निर्णायक मैच में बारीगांव प्रथम की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद 21-19 के अंतर से फाइनल मैच जीत लिया। खिलाड़ियों में ललित, मोहित, नवदीप, दीपक, सोनू, विष्णु, आर्यन, कुलदीप, राजन, रामकुमार और नन्हका का प्रदर्शन सराहनीय रहा। जबकि उद्घोषक और निर्णायक की भूमिका अभिषेक सिंह, दीपेंद्र और सूरज ने निभाई। रात्रिकालीन मैच में सामाजिक दूरी के नियम के साथ ही मास्क आदि का खास ध्यान रखा गया। रात्रिकालीन वालीबाल मैच देखने के लिए कस्बे के अलावा आसपास के गांवों से भी खेल प्रेमी पहुंचे।
Trending Videos
बारीगांव प्रथम की टीम ने फाइनल मैच जीता
रात्रिकालीन वालीबाल मैच का हुआ आयोजन
4 सितंबर
संवाद न्यूज एजेंसी
भीतरगांव (घाटमपुर)। गुरुवार रात विकास खंड के बारीगांव में एक दिवसीय रात्रिकालीन वालीबाल मैच हुआ। जिसमें बारीगांव की ही दो टीमें शामिल हुईं। दोनों के मध्य कुल पांच मैच खेले गए और फाइनल मैच 21-19 के अंतराल से बारीगांव प्रथम की टीम ने जीत लिया।
गांव के पंचायत भवन परिसर में हैलोजन बल्बों की दूधिया रोशनी में खेले गए प्रथम दो मुकाबलों में कप्तान गोलू यादव की अगुवाई में बारीगांव प्रथम की टीम ने 20-17 और 21-19 के साथ जीतकर पांच मैचों की श्रंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद तीसरे और चौथे मैच में बारीगांव द्वितीय के कप्तान शिवाकांत कुशवाहा की टीम ने 20-17 और 21-18 के अंतराल से पांच मैचों की श्रंखला को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पांचवें और निर्णायक मैच में बारीगांव प्रथम की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद 21-19 के अंतर से फाइनल मैच जीत लिया। खिलाड़ियों में ललित, मोहित, नवदीप, दीपक, सोनू, विष्णु, आर्यन, कुलदीप, राजन, रामकुमार और नन्हका का प्रदर्शन सराहनीय रहा। जबकि उद्घोषक और निर्णायक की भूमिका अभिषेक सिंह, दीपेंद्र और सूरज ने निभाई। रात्रिकालीन मैच में सामाजिक दूरी के नियम के साथ ही मास्क आदि का खास ध्यान रखा गया। रात्रिकालीन वालीबाल मैच देखने के लिए कस्बे के अलावा आसपास के गांवों से भी खेल प्रेमी पहुंचे।
