{"_id":"5f568e7f8ebc3e54cf59e7cb","slug":"bjp-leader-dies-from-corona-accused-of-not-getting-proper-treatment-from-family-members-ghatampur-news-knp5813275113","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना से भाजपा नेता की मौत, परिजनों का सही इलाज न मिलने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरोना से भाजपा नेता की मौत, परिजनों का सही इलाज न मिलने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। रविवार को कस्बा भीतरगांव निवासी भाजपा नेता की हैलट अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हैलट में सही इलाज न मिलने से मौत हुई। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत भैरव घाट पर अंतिम संस्कार भी करा दिया।
कस्बा निवासी राजेश मिश्रा (53) भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री थे। उनकी पांच सितंबर को अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन हैलट अस्पताल कानपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। कस्बे में एक सप्ताह के दौरान कोरोना से होने वाली दूसरी मौत है। जबकि, 25 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
इधर, राजेश मिश्रा के बड़े भाई राकेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि हैलट में उनके भाई को वेंटीलेटर मिलना तो दूर सही ढंग से इलाज भी नहीं किया गया। बताया कि कोरोना जांच की भी दो रिपोर्ट दी गईं। जिनमें एक में निगेटिव और दूसरी में पॉजिटिव बताया गया। राजेश मिश्रा की मौत के शोक में सोमवार को भीतरगांव कस्बे का बाजार बंद रहा।
ग्राम प्रधान रानी देवी के पति संजू तिवारी ने बताया कि कस्बे मेें कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते उन्होंने डीएम को ई मेल भेजकर कस्बे में बैरिकेडिंग कराने का अनुरोध किया है। रविवार को विकास खंड की गांव पंचायत धमना-बुजुर्ग के मजरा सवाईपुर में जांच के दौरान 11 लोगों के पाजिटिव मिलने के बाद गांव की गलियां सील की गईं। पंचायत सचिव कृष्ण गोपाल दीक्षित ने बताया कि दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
Trending Videos
कस्बा निवासी राजेश मिश्रा (53) भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री थे। उनकी पांच सितंबर को अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन हैलट अस्पताल कानपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। कस्बे में एक सप्ताह के दौरान कोरोना से होने वाली दूसरी मौत है। जबकि, 25 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, राजेश मिश्रा के बड़े भाई राकेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि हैलट में उनके भाई को वेंटीलेटर मिलना तो दूर सही ढंग से इलाज भी नहीं किया गया। बताया कि कोरोना जांच की भी दो रिपोर्ट दी गईं। जिनमें एक में निगेटिव और दूसरी में पॉजिटिव बताया गया। राजेश मिश्रा की मौत के शोक में सोमवार को भीतरगांव कस्बे का बाजार बंद रहा।
ग्राम प्रधान रानी देवी के पति संजू तिवारी ने बताया कि कस्बे मेें कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते उन्होंने डीएम को ई मेल भेजकर कस्बे में बैरिकेडिंग कराने का अनुरोध किया है। रविवार को विकास खंड की गांव पंचायत धमना-बुजुर्ग के मजरा सवाईपुर में जांच के दौरान 11 लोगों के पाजिटिव मिलने के बाद गांव की गलियां सील की गईं। पंचायत सचिव कृष्ण गोपाल दीक्षित ने बताया कि दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
