{"_id":"5f553d128ebc3e439c752c50","slug":"carried-the-sleeping-teenager-with-the-bed-in-the-porch-ghatampur-news-knp5811328112","type":"story","status":"publish","title_hn":"परिजनों संग सो रही किशोरी को उठा ले गए दरिंदे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परिजनों संग सो रही किशोरी को उठा ले गए दरिंदे
विज्ञापन
विज्ञापन
भीतरगांव (घाटमपुर)। थाना साढ़ के एक गांव में शनिवार रात शराब के नशे में धुत दो युवक परिजनों के बीच में सो रही एक किशोरी को चारपाई समेत उठाकर ले गए। कुछ दूर स्थित खेत पर ले जाकर जब दुष्कर्म का प्रयास किया तो किशोरी चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी की मां का निधन हो चुका है। शनिवार रात वह दादा-दादी और पिता के साथ घर के बाहर बने चबूतरे पर एक चारपाई में सो रही थी। देर रात नशे में धुत गांव के दो युवक उसे चारपाई समेत उठा ले गए और कुछ दूर स्थित खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया तभी किशोरी जाग गई और शोर मचाया तो परिजन और मोहल्ले के लोग किसी जंगली जानवर के हमले की आशंका पर लाठी-डंडे लेकर खेत की ओर दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग निकले।
भागते समय एक आरोपी की चप्पल भी मौके पर छूट गई, पुलिस ने उसे कब्जे में लिया है। रात में ही वारदात की सूचना पाकर साढ़ पुलिस गांव पहुंची और आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की लेकिन, वह नहीं मिले। वहीं घटना के बाद से किशोरी काफी डरी और सहमी है। रविवार को उसने पूरे दिन खाना भी नहीं खाया। थानाध्यक्ष प्रयाग नरायण बाजपेई ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के मनीष उर्फ बबली यादव और एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आरोपी बबली यादव के खिलाफ इससे पहले भी गांव की एक छात्रा को रास्ते में छेड़ने का एक मुकदमा दर्ज है।
Trending Videos
गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी की मां का निधन हो चुका है। शनिवार रात वह दादा-दादी और पिता के साथ घर के बाहर बने चबूतरे पर एक चारपाई में सो रही थी। देर रात नशे में धुत गांव के दो युवक उसे चारपाई समेत उठा ले गए और कुछ दूर स्थित खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया तभी किशोरी जाग गई और शोर मचाया तो परिजन और मोहल्ले के लोग किसी जंगली जानवर के हमले की आशंका पर लाठी-डंडे लेकर खेत की ओर दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
भागते समय एक आरोपी की चप्पल भी मौके पर छूट गई, पुलिस ने उसे कब्जे में लिया है। रात में ही वारदात की सूचना पाकर साढ़ पुलिस गांव पहुंची और आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की लेकिन, वह नहीं मिले। वहीं घटना के बाद से किशोरी काफी डरी और सहमी है। रविवार को उसने पूरे दिन खाना भी नहीं खाया। थानाध्यक्ष प्रयाग नरायण बाजपेई ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के मनीष उर्फ बबली यादव और एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आरोपी बबली यादव के खिलाफ इससे पहले भी गांव की एक छात्रा को रास्ते में छेड़ने का एक मुकदमा दर्ज है।
