{"_id":"5f2082638ebc3e63d25a6690","slug":"corona-ghatampur-news-knp573834199","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर में चार और भीतरगांव में तीन संक्रमित निकले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर में चार और भीतरगांव में तीन संक्रमित निकले
विज्ञापन
corona
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। मंगलवार को सीएचसी घाटमपुर, पतारा और भीतरगांव क्षेत्र में कोरोना की जांच के लिए आयोजित कैंपों में कुल 294 लोगों की जांच की गई। इनमें घाटमपुर में चार और भीतरगांव में तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, पतारा में सभी जांचें निगेटिव निकली हैं।
सीएचसी घाटमपुर अधीक्षक डा.कैलाश चंद्रा ने बताया कि सीएचसी में 34 लोगों के नमूने लेकर एंटीजन किट से जांच की गई। इनमें चार की रिपोर्ट संक्रमित आई। इनमें घाटमपुर के बाबा मंदिर गली का निवासी एक व्यक्ति और उसकी 15 वर्षीय पुत्री संक्रमित मिले। जबकि, पिता को आइसोलेशन के लिए कानपुर जबकि, पुत्री को उसके घर पर आइसोलेट कराया जा रहा है। बताया कि सूखापुर (सजेती) गांव की एक 55 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दोनों को आइसोलेशन के लिए शहर भेजा गया है। नेयवेली पॉवर प्लांट में कुल 71 लोगों की जांच की गई। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी परिसर में कैंप लगाकर 41 लोगों की जांच की गई। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
साढ़ में दरोगा और उसकी पत्नी समेत तीन संक्रमित
भीतरगांव (घाटमपुर)। मंगलवार को सीएचसी भीतरगांव क्षेत्र में कुल 148 लोगों की जांच की गई। सीएचसी परिसर में 117 जबकि, थाना साढ़ में लगे कैंप में 31 लोगों ने अपनी जांच कराई। थाने के एक दरोगा और उसकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं, रातेपुर गांव निवासी एक युवक भी संक्रमित मिला है। सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कटियार ने बताया कि संक्रमित लोगों को पनकी के हास्पिटल में आइसोलेट कराया गया है।
Trending Videos
सीएचसी घाटमपुर अधीक्षक डा.कैलाश चंद्रा ने बताया कि सीएचसी में 34 लोगों के नमूने लेकर एंटीजन किट से जांच की गई। इनमें चार की रिपोर्ट संक्रमित आई। इनमें घाटमपुर के बाबा मंदिर गली का निवासी एक व्यक्ति और उसकी 15 वर्षीय पुत्री संक्रमित मिले। जबकि, पिता को आइसोलेशन के लिए कानपुर जबकि, पुत्री को उसके घर पर आइसोलेट कराया जा रहा है। बताया कि सूखापुर (सजेती) गांव की एक 55 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दोनों को आइसोलेशन के लिए शहर भेजा गया है। नेयवेली पॉवर प्लांट में कुल 71 लोगों की जांच की गई। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी परिसर में कैंप लगाकर 41 लोगों की जांच की गई। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साढ़ में दरोगा और उसकी पत्नी समेत तीन संक्रमित
भीतरगांव (घाटमपुर)। मंगलवार को सीएचसी भीतरगांव क्षेत्र में कुल 148 लोगों की जांच की गई। सीएचसी परिसर में 117 जबकि, थाना साढ़ में लगे कैंप में 31 लोगों ने अपनी जांच कराई। थाने के एक दरोगा और उसकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं, रातेपुर गांव निवासी एक युवक भी संक्रमित मिला है। सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कटियार ने बताया कि संक्रमित लोगों को पनकी के हास्पिटल में आइसोलेट कराया गया है।
