{"_id":"5f21d54a8ebc3e636e6baa09","slug":"corona-ghatampur-news-knp5740165134","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर क्षेत्र में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर क्षेत्र में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
विज्ञापन
corona
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर/भीतरगांव। बुधवार को नेयवेली पावर प्लांट, साढ़, भीतरगांव और इटर्रा कस्बे में एंटीजन किटों से हुई जांच के दौरान कुल 12 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। इस दौरान साढ़ कस्बे में हो रही जांच के दौरान पाजिटिव रिपोर्ट आने की बात सुनकर एक युवक मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अन्य सभी को आइसोलेशन के लिए कानपुर भेजा गया है।
सीएचसी घाटमपुर के अधीक्षक डा.कैलाश चंद्रा ने बताया कि नेयवेली पावर प्लांट में 70 लोगों की जांच की गई। नेयेवेली की सहायक कंपनी भवानी के चार कर्मचारी संक्रमित मिले। वहीं, बिलगवां (सजेती) गांव निवासी एक दंपति की भी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। संक्रमित लोगों को आइसोलेशन के लिए कानपुर भिजवाया गया है। जबकि, पावर प्लांट को सील करने और सभी कर्मचारियों की जांच कराए जाने के लिए अधिकारियों से संस्तुति की गई है।
इधर, साढ़ थाना और सीएचसी भीतरगांव में आयोजित कैंप में 135 लोगों की जांच की गई। इनमें थाने का कंप्यूटर ऑपरेटर सिपाही, एक प्राइवेट डाक्टर और कपड़ा विक्रेता समेत छह लोग पाजिटिव पाए गए। जांच कराने वालों में घाटमपुर से फरार हुई गर्भवती महिला भी शामिल है। बताया कि वह घाटमपुर से इस डर के मारे भागी थी कि उसको पकड़कर कानपुर भेज देंगे। संक्रमितों में दो अन्य युवक भी हैं। इनमें रातेपुर गांव निवासी एक युवक को जैसे ही पता चला कि उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है वह मौके से खिसक गया।
जानकारी होने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सीएचसी के अधीक्षक डा.विनोद कटियार ने बताया कि गर्भवती महिला को भी आइसोलेशन के लिए कानपुर भेजा गया है। पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि बुधवार को पीएचसी इटर्रा में कैंप लगाकर 47 लोगों की जांच की गई। लेकिन, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Trending Videos
सीएचसी घाटमपुर के अधीक्षक डा.कैलाश चंद्रा ने बताया कि नेयवेली पावर प्लांट में 70 लोगों की जांच की गई। नेयेवेली की सहायक कंपनी भवानी के चार कर्मचारी संक्रमित मिले। वहीं, बिलगवां (सजेती) गांव निवासी एक दंपति की भी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। संक्रमित लोगों को आइसोलेशन के लिए कानपुर भिजवाया गया है। जबकि, पावर प्लांट को सील करने और सभी कर्मचारियों की जांच कराए जाने के लिए अधिकारियों से संस्तुति की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, साढ़ थाना और सीएचसी भीतरगांव में आयोजित कैंप में 135 लोगों की जांच की गई। इनमें थाने का कंप्यूटर ऑपरेटर सिपाही, एक प्राइवेट डाक्टर और कपड़ा विक्रेता समेत छह लोग पाजिटिव पाए गए। जांच कराने वालों में घाटमपुर से फरार हुई गर्भवती महिला भी शामिल है। बताया कि वह घाटमपुर से इस डर के मारे भागी थी कि उसको पकड़कर कानपुर भेज देंगे। संक्रमितों में दो अन्य युवक भी हैं। इनमें रातेपुर गांव निवासी एक युवक को जैसे ही पता चला कि उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है वह मौके से खिसक गया।
जानकारी होने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सीएचसी के अधीक्षक डा.विनोद कटियार ने बताया कि गर्भवती महिला को भी आइसोलेशन के लिए कानपुर भेजा गया है। पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि बुधवार को पीएचसी इटर्रा में कैंप लगाकर 47 लोगों की जांच की गई। लेकिन, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
